अब्दुल कादिर ने विराट कोहली को इमरान खान की तरह बताया, इन बातों में की तुलना
Advertisement
trendingNow1496373

अब्दुल कादिर ने विराट कोहली को इमरान खान की तरह बताया, इन बातों में की तुलना

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का कहना है कि विराट कोहली और इमरान में काफी समानताएं हैं.

अब्दुल कादिर को विराट और इमरान की कप्तानी में काफी समानताएं दिखती हैं.  (फाइल फोटो)

कराची: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों की सूची में अब एक नाम और जुड़ गया है. विराट कोहली ने पिछले कुछ समय से खासतौर पर साल 2018 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार बल्लेबाजी की है. हाल ही में उनकी बल्लेबाजी के अलावा उनकी कप्तानी की भी तारीफ करने वालों का इजाफा हुआ है. इसमें पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का भी नाम आ गया है. कादिर ने विराट की कप्तानी और लीडरशिप की तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान से की.

 कादिर ने कहा कि विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और इमरान खान के बीच उन्हें काफी समानतायें नजर आ रही है. कादिर ने मंगलवार की रात एक टीवी शो पर कहा, ‘‘यदि विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज या कप्तान देखूं तो मैं कह सकता हूं कि वे इमरान की तरह हैं. इमरान भी अपनी मिसाल पेश करते थे ताकि दूसरे उनके नक्शे कदम पर चलें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों की तुलना नहीं करूंगा लेकिन कोहली में भी मोर्चे से अगुआई करने की क्षमता है.’’ 

कादिर ने कहा, ‘‘कोहली भी जिम्मेदारी लेते हैं और अपने प्रदर्शन से मिसाल पेश करते हैं ताकि दूसरे भी अच्छा खेलें.’’ कादिर ने कहा, ‘‘इमरान की शख्सियत ऐसी थी और वह दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करा लेता था. कोहली अभी वहां तक नहीं पहुंचा है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वो मोर्चे से अगुआई करते हैं.’’ 

fallback

इससे पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कोहली की तुलना सर विवियन रिचडर्स और इमरान से की थी. कप्तान विराट कोहली के प्रशंसक माने जाने वाले शास्त्री ने कोहली की तुलना वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान से करते हुए कहा था, ‘‘ विराट उन महान खिलाड़ियों में शामिल है जो जवाब देना जानता है. वह हावी होकर खेलना चाहता है और काम को लेकर उसकी तरह प्रतिबद्ध दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है. मुझे लगता है भारत भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसा कप्तान है. वह मुझे इस मामले में इमरान खान की याद दिलाता है.’’ 

विराट कोहली की कप्तानी में आया है जबरदस्त बदलाव
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल दक्षिण अफ्रिका में वनडे सीरीज और टी20 सीरीज, इंग्लैंड में टी20 सीरीज, भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीती थी. इसके बाद विराट ने ऑस्ट्रेलिया में भले ही बल्ले से अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने टीम को टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में जीत दिलाई उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. इसके बाद विराट ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 की ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की. पिछले एक साल में विराट की कप्तानी में शानदार बदलाव देखने को मिले हैं. 

(इनपुट भाषा)

Trending news