IND vs SL, 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से कोलंबो में होने वाला है. पहला वनडे मैच आज दोपहर 2:30 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे.
Trending Photos
Virat Kohli Record: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से कोलंबो में होने वाला है. पहला वनडे मैच आज दोपहर 2:30 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे. भारत और श्रीलंका के बीच इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा का महारिकॉर्ड खतरे में होगा. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इसे ध्वस्त कर इतिहास रच सकते हैं. तीन वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो में खेले जाएंगे.
वनडे में इस महान रिकॉर्ड को हासिल करेंगे विराट कोहली
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 387 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 387 रन बनाते ही विराट कोहली महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के महारिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देंगे. कुमार संगाकारा फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 14,234 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में बजेगा डंका!
विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर विराट कोहली 387 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 14,235 रन हो जाएंगे. विराट कोहली इसके बाद कुमार संगाकारा से आगे निकल जाएंगे. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 14,235 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे. बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का महारिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है.
ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 18,426 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 14,234 रन
3. विराट कोहली (भारत) - 13,848 रन
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,704 रन
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 13,430 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34357 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन
4. विराट कोहली (भारत) - 26884 रन
5. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन
6. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 25534 रन
7. राहुल द्रविड़ (भारत) - 24208 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) - 80 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक
7. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 54 शतक
8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 53 शतक
9. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 49 शतक
10. रोहित शर्मा (भारत) - 48 शतक
ODI में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली (भारत) - 50 शतक
2. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 49 शतक
3. रोहित शर्मा (भारत) - 31 शतक
4. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 30 शतक
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 28 शतक