Team India Cricketer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
Trending Photos
Team India Cricketer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.
रोहित के भरोसेमंद खिलाड़ी ने मचाया तहलका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सेलेक्शन के लिए एक खूंखार गेंदबाज ने दावा ठोका है. ये गेंदबाज अब रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसा घातक बन गया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में इस गेंदबाज ने बेहद कातिलाना गेंदबाजी की है और जमकर आग उगली है. कड़ी मेहनत के बाद टेस्ट क्रिकेट में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वह अपनी घातक गेंदबाजी से मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे.
59 रन देकर 7 झटके विकेट
वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया. इसके बाद तो उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी. तीन साल 7 महीने के अंतराल के बाद टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट लिए. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इससे पहले सुंदर का बेस्ट 3/89 था.
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ठोक दिया दावा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया के लिए पहले बांग्लादेश और अब न्यूजीलैंड के साथ सीरीज अहम हैं. बताया जा रहा है कि जल्द टीम चयनकर्ता ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर को पुणे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया था और उनका यह शानदार प्रदर्शन चयनकर्ताओं की नजर में जरूर आया होगा. ऐसे में उनको इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.
न्यूजीलैंड को 259 के स्कोर पर समेटा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटके. उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 259 के स्कोर पर समेटने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड के इस स्कोर के जवाब में भारत ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 16 रन था.
पुणे टेस्ट के पहले दिन ही दमदार प्रदर्शन
बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद वापसी करने के लिए बेकरार टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट के पहले दिन ही दमदार प्रदर्शन किया. भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब टीम के दोनों ऑफ स्पिनर ने सभी 10 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लंच तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 92 रन बनाए थे. दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने तीन विकेट गंवाए और उसका स्कोर 201 पहुंचा लेकिन तीसरे सत्र में उसकी पारी सिमट गई. स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद थे. भारत अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 243 रन पीछे है.