India vs South Africa 2nd ODI Live Streaming: पहले वनडे मैच में 8 विकेट जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम 19 दिसंबर को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगी. इस मैच का समय में बदलाव हुआ है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू नहीं होगा
Trending Photos
IND vs SA 2nd ODI Match Timings: पहला वनडे 8 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया मंगलवार(19 दिसंबर 2023) को दूसरा मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज कुल तीन मैचों की है जिसमें भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे मैच के समय में बदलाव हुआ है. यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं कितने बजे इस मुकाबले की शुरुआत होने वाली है.
इतने बजे शुरू होगा मैच
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होने वाला दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. बता दें कि सीरीज का तीसरा मैच भी इसी समय पर होना है. भारत और साउथ अफ्रीका सेंट जॉर्ज पार्क में छठे वनडे मैच में आमने-सामने होंगी. पिछले पांच मुकाबलों में से भारत को केवल एक ही मैच में जीत मिलो है जबकि चार का मेजबान टीम ने अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर आखिरी वनडे मैच पांच साल पहले हुआ था. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.
भारत vs साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे कब है?
दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा.
भारत vs साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?
दोनों टीमें दूसरा वनडे मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेलेंगी.
भारत vs साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच कब शुरू होगा?
IND vs SA दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
IND vs SA दूसरा वनडे मैच डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच लाइव टेलीकास्ट TV पर कब और कहां देखें?
IND vs SA दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा.
दोनों टीमों का वनडे स्क्वॉड
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका टीम: ऐडन मारक्रम (कप्तान), डेविड मिलर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वान डर डुसेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, नांद्रे बर्गर, मिहलाली मपोंगवाना, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), काइल वेरिन (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, और लिज़ाद विलियम्स.