IND vs AFG 1st T20I: अफगानिस्तान के खिलाड़ टी20 सीरीज का पहला मैच भारत ने मोहाली में खेला. इस मैच में युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहे. मैच से पूर्व टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनके रोहित के साथ ओपनिंग करने की बात कही थी.
Trending Photos
Why Yashasvi Jaiswal out from 1st T20I vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में हुआ. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा ने भारत की टी20 टीम में करीब 14 महीने बाद वापसी की है. टॉस के समय रोहित ने खुलासा किया कि यशस्वी जयसवाल इस मैच में नहीं खेल खेल रहे हैं. मैच से पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने एक बयान में कहा था कि अभी तक रोहित के साथ यशस्वी ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. आखिरी यशस्वी बाहर किस वजह से हुए? चलिए जानते हैं.
इस वजह से बाहर हुए जायसवाल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यशस्वी जयसवाल दाहिनी कमर में दर्द के कारण पहले T20I में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.' इससे पहले टॉस के समय रोहित शर्मा ने बयान में कहा, 'संजू सैमसन, आवेश खान, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप इस मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं.
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
द्रविड़ ने मैच से पहले कही थी ये बात
मैच से पूर्व टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग करने की बात कही थी. द्रविड़ ने कहा, 'फिलहाल, हम रोहित और जयसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे. जब आपके पास एक ऐसी टीम होती है जो लचीलापन प्रदान करती है, तो हम ऐसे निर्णय ले सकते हैं जो टीम के सर्वोत्तम हित में हो.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनात, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.