IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4 साल पहले मैनचेस्टर के मैदान पर मिली न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार का बदला मुंबई में ले लिया है. रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आंसुओं का बदला भी न्यूजीलैंड से ले लिया है.
Trending Photos
World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4 साल पहले मैनचेस्टर के मैदान पर मिली न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार का बदला मुंबई में ले लिया है. रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आंसुओं का बदला भी न्यूजीलैंड से ले लिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से कूटकर फाइनल का टिकट कटा लिया है.
भारत ने मैनचेस्टर का बदला मुंबई में चुकता किया
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल में भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. भारत इससे पहले 1987, 1996, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था.
धोनी के दुख का बदला रोहित ने लिया
2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ एमएस धोनी ने शानदार खेल दिखाया था. लेकिन दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. धोनी के आउट होते ही भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. पवेलियन लौटते समय धोनी रोने लगे थे. भारत का सफर वर्ल्ड कप में वहीं समाप्त हो गया. लेकिन कीवी टीम ने जो घाव दिया था, उसे आजतक कोई नहीं भूल पाया. चार साल पहले मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का विजय अभियान थामा था, जिसका हिसाब अब भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चुकता किया है. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई.
भारत तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में
अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. दो बार का चैंपियन भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंचा था. भारत की तरफ से कोहली ने 117 गेंदों पर 113 रन, जबकि श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए. इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
शमी के 7 विकेट्स ने पलट दिया मैच
न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 39 रन था जिसके बाद डेरिल मिचेल (119 गेंद पर 134) और कप्तान केन विलियमसन (73 गेंद पर 69 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की. मिचेल ने अपनी पारी में नौ चौके और सात छक्के लगाए. शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया. यह पहला अवसर है जबकि भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किए.
न्यूजीलैंड पर बड़े स्कोर का दबाव
न्यूजीलैंड पर बड़े स्कोर का दबाव था और शमी ने छठे ओवर में गेंद थामकर अपनी पहली गेंद पर ही डेवोन कॉनवे (13) को चलता कर दिया, जिनका विकेटकीपर राहुल ने गोता लगाकर शानदार कैच लपका. शमी ने अपने अगले ओवर में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र (13) को भी विकेट के पीछे आउट कराकर न्यूजीलैंड को करारा झटका दिया. लेकिन विलियमसन और मिचेल दृढ़ इरादों के साथ मैदान पर उतरे थे. सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इन दोनों ने शुरू में धैर्य दिखाया और बाद में रन गति तेज की. मिचेल ने रविंद्र जडेजा की ढीली गेंदों को निशाना बनाया और 85 गेंद पर शतक पूरा करने से पहले बाएं हाथ के स्पिनर पर तीन छक्के लगाए.
शमी ने विलियमसन का कैच छोड़ा
विलियमसन जब 52 रन पर थे तब शमी ने उनका आसान कैच छोड़ा था. इस तेज गेंदबाज ने हालांकि कीवी कप्तान को इसका फायदा नहीं उठाने दिया और उन्हें डीप स्क्वायर लेग पर कैच कराकर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. इसके एक गेंद बाद उन्होंने नए बल्लेबाज टॉम लैथम को LBW आउट करके न्यूजीलैंड को फिर से बैकफुट पर भेज दिया. विलियमसन ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स (33 गेंद पर 41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. जसप्रीत बुमराह ने फिलिप्स को आउट किया, जबकि शमी ने मिचेल की पारी का अंत करके वर्तमान टूर्नामेंट में तीसरी बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया.
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
कोहली ने 106 गेंद पर अपना शतक पूरा करके तेंदुलकर के सामने उनका वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ा. वह वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस पारी के दौरान किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर (2003 में 673 रन) का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड ने शुरू में ही एलबीडब्ल्यू के लिए डीआरएस लिया था. इसके अलावा कीवी गेंदबाज उन्हें किसी भी समय परेशान नहीं कर पाए. उन्होंने सहजता से रन बटोरे और टिम साउदी की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में कैच देने से पहले अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए.
अय्यर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया
पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अय्यर ने अपनी उसी लय को बरकरार रखा और अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में छक्कों की बौछार करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने साउदी पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर एक रन लेकर 67 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. यह वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में सबसे तेज शतक है. अय्यर इसके बाद ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच देकर पवेलियन लौटे. अय्यर ने अपनी पारी में चार चौके और आठ छक्के लगाए. वह वर्ल्ड कप में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. भारत की तरफ से इस मैच में 19 छक्के लगे जो वर्ल्ड कप में उसका नया रिकॉर्ड है.