यशस्वी के आउट होने पर मचा बवाल, विलेन बना थर्ड अंपायर, सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ा
Advertisement
trendingNow12580733

यशस्वी के आउट होने पर मचा बवाल, विलेन बना थर्ड अंपायर, सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ा

Sunil Gavaskar Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस की गेंद पर तीसरे अंपायर ने आउट का फैसला दिया. इस फैसले के बाद काफी बवाल मचा हुआ है.

यशस्वी के आउट होने पर मचा बवाल, विलेन बना थर्ड अंपायर, सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ा

Sunil Gavaskar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस की गेंद पर तीसरे अंपायर ने आउट का फैसला दिया. इस फैसले के बाद काफी बवाल मचा हुआ है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने कॉमेंट्री के दौरान इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक तरफ सुनील गावस्कर ने इस फैसले को पूरी तरह से गलत बताया है. वहीं, दूसरी तरफ रवि शास्त्री ने स्निको को ऑस्ट्रेलिया का छठा गेंदबाज बोल दिया.

यशस्वी के आउट होने पर मचा बवाल

भारत की दूसरी पारी के 71वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने पैट कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद उनके बल्ले के काफी करीब से निकली और कीपर ने पीछे कैच किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपील की लेकिन फील्ड अंपायर जोएल विल्सन ने नकार दिया. कमिंस ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया और फैसला तीसरे अंपायर बांग्लादेश के शर्फ़ुद्दौला के पास चला गया. तीसरे अंपायर ने जब स्निको पर इस कैच को चेक किया तो कोई भी डिफलेक्शन नहीं दिख रहा था, लेकिन नॉर्मल वीडियो में दिख रहा था कि गेंद यशस्वी के ग्लब्स के करीब से डिफलेक्ट हो रही थी.

थर्ड अंपायर पर भड़के गावस्कर

तीसरे अंपायर ने नॉर्मल वीडियो के डिफलेक्शन पर भरोसा किया और स्निको को नकारते हुए आउट का फैसला दिया. इसके बाद कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा, 'यह फैसला पूरी तरह से गलत है. तीसरे अंपायर को सबूत चाहिए और तीसरे अंपायर को उसी हिसाब से निर्णय देना होगा. अगर फील्ड अंपायर ने कोई फैसला दिया है तो उसको बदलने के लिए पर्याप्त सबूत चाहिए होते हैं, जो इस केस में नहीं था. ऐसे में आप तकनीक का प्रयोग क्यों ही कर रहे हैं. वीडियो में जो दिख रहा है, वह ऑप्टिकल इल्यूजन भी हो सकता है.'

स्निको ऑस्ट्रेलिया का छठा बॉलर

वहीं शास्त्री ने कहा, 'बहुत कम बार ऐसा फैसला होता है, जहां पर स्निको में कुछ नहीं दिखता और आप फील्ड अंपायर के नॉट आउट के फैसले को बदल कर आउट का फैसला लेते हैं. आज ऐसा लग रहा है कि स्निको ऑस्ट्रेलिया का छठा बॉलर है.' यशस्वी का यह फैसला मैच के नतीजे के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था. यशस्वी ने अपनी पारी में कुल 208 गेंदों को सामना किया और 82 रन बनाए. वह ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच में एक दीवार की तरह खड़े थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम भरभरा कर आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे

184 रनों से यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ में 2-1 से आगे हो गया है. हालांकि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस विवाद का पटाक्षेप करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं इस पर क्या बोलूं क्योंकि तकनीक (स्निकोमीटर) तो कुछ नहीं दिखा रहा था, लेकिन खुली आंखों से लगा कि गेंद कुछ तो छूकर गया है. मुझे नहीं पता कि अंपायर तकनीक का कैसे उपयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो जायसवाल ने गेंद को छुआ था. हालांकि कोई भी तकनीक 100 प्रतिशत सही नहीं होती और ऐसा हुआ है कि हम दुर्भाग्यशाली रहे हैं और यहां नहीं भारत में भी ऐसे कई फैसले हमारे खिलाफ गए हैं.'

Trending news