टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ने का दावेदार है ये भारतीय, सहवाग की तरह विध्वंसक बल्लेबाजी में माहिर
Advertisement
trendingNow12350778

टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ने का दावेदार है ये भारतीय, सहवाग की तरह विध्वंसक बल्लेबाजी में माहिर

वीरेंद्र सहवाग, भारतीय क्रिकेट का वो दिग्गज जो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा तिहरे शतक जड़ने वाले दिग्गजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर है. सहवाग टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज हैं. सहवाग की तरह ही भारत को वर्तमान में एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने का माद्दा रखता है.

टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ने का दावेदार है ये भारतीय, सहवाग की तरह विध्वंसक बल्लेबाजी में माहिर

वीरेंद्र सहवाग, भारतीय क्रिकेट का वो दिग्गज जो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा तिहरे शतक जड़ने वाले दिग्गजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर है. सहवाग टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज हैं. इस दिग्गज की बैटिंग स्टाइल से हर कोई वाकिफ है. टीम इंडिया का यह पूर्व ओपनर मैदान पर उतरने के साथ ही गेंदबाजों पर धावा बोल देता था. यही कारण है कि सहवाग का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर्स में गिना जाता है. सहवाग की तरह ही भारत को वर्तमान में एक ऐसा बल्लेबाज मिला है, जो टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने का माद्दा रखता है और तो और यह युवा बल्लेबाज उनके ही अंदाज में बैटिंग भी करता है.

सहवाग का नाम सबसे ज्यादा तिहरे शतक

भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग फॉर्मेट से हिसाब से कभी खेले ही नहीं. उन्हें सिर्फ एक बात पता थी कि सामने कोई भी गेंदबाज हो, बॉल को चौके या छक्के के लिए पहुंचाना है. इसी सोच ने ही उन्हें दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल किया. टेस्ट करियर में 8500 से ऊपर रन बनाने वाले सहवाग ने इस फॉर्मेट में दो बार 300+ स्कोर भी बनाए. सहवाग इन दो ट्रिपल सेंचुरी के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले डॉन ब्रैडमैन, क्रिस गेल और ब्रायन लारा के क्लब में शामिल हुए. इन दिग्गजों ने भी टेस्ट में 2-2 बार तिहरा शतक जड़ा था. सहवाग भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट तिहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया कमाल

सहवाग ने अपने लंबे टेस्ट करियर में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिहरे शतक जमाए. पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में सहवाग ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 309 रन की अद्भुत पारी खेली थी. वहीं, दूसरा तिहरा शतक उनके बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठीक चार साल बाद 2008 में आया था, जब वीरू ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बेस्ट  स्कोर बनाते हुए 319 रन ठोके थे. इसके अलावा सहवाग के नाम टेस्ट में 6 दोहरे शतक भी दर्ज हैं.

ये बल्लेबाज कर सकता है सहवाग वाला कमाल

भारतीय क्रिकेट में अभी तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे हैं तो टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगा पाए हैं. पहला नाम सहवाग और दूसरा नाम करुण नायर. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी यह कमाल कर सकते हैं. इसी साल की शुरुआत में हुई इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने अंग्रेजों की जमकर धुनाई थी. यशस्वी ने इस सीरीज में दो बार दोहरे शतक जमाए. सिर्फ 9 ही मैच अब तक खेले यशस्वी ने 1028 रन बनाए लिए हैं, जिसमें तीन शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. अगर उनका यह विस्फोटक फॉर्म जारी रहता है तो वह टेस्ट में तिहरा शतक ठोकने से ज्यादा दूर नहीं हैं. वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं. 

Trending news