Yuvraj Singh की क्रिकेट के मैदान पर वापसी, Syed Mustafa Ali Trophy में खेलते हुए आएंगे नजर
Advertisement
trendingNow1807438

Yuvraj Singh की क्रिकेट के मैदान पर वापसी, Syed Mustafa Ali Trophy में खेलते हुए आएंगे नजर

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. अगले साल होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए आ सकते हैं नजर.

 

युवराज सिंह (File Photo)

नई दिल्ली: पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब युवराज क्रिकेट में दोबारा वापसी करने की राह पर हैं.

  1. युवराज सिंह की क्रिकेट के मैदान पर वापसी
  2. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए आ सकते हैं नजर
  3. पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में नाम शामिल

उनके संन्यास के बाद पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली ने उनसे अपने प्रदेश में खेलने की बाद कही थी और युवराज पंजाब की ओर से खेलने के लिए तैयार भी हो गए थे.

अगले महीने होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 (Syed Mustafa Ali Trophy) टूर्नामेंट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mustafa Ali Trophy) का आयोजन दस जनवरी से करने की सोच रहा है. इसके आयोजन स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी. टूर्नामेंट जैव सुरक्षित माहौल में खेल जायेगा और टीमें अपने अपने बेस पर दो जनवरी तक एकत्र हो जायेंगी.

युवराज ने संन्यास के बाद कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में भाग लिया था.

क्या Steve Smith दोबारा बनेंगे कप्तान? Mark Waugh और Shane Warne के बीच छिड़ी बहस

बता दें कि युवराज (Yuvraj Singh) भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दिनों 39 वर्ष के युवराज मोहाली में पीसीए स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अभ्यास का वीडियो भी डाला है.

पंजाब के संभावित खिलाड़ी :

मनदीप सिंह, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, सलील अरोड़ा, गीतांश खेरा, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, करण कालिया, राहुल शर्मा, कृशन अलांग, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, इकजोत सिंह, नमन धीर, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु सत्यवान, गुरकीरत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निहाल वढेरा, अनमोल मल्होत्रा, आरूष सब्बरवाल, अभिनव शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक अरकांडे, बलतेज सिंह , सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, गुरनूर सिंह, हरजस, अभिजीत गर्ग, कुंवर पाठक.

Trending news