Zee News Select: खेल की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 19 October 2022
Advertisement
trendingNow11402337

Zee News Select: खेल की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 19 October 2022

Sports News: पढ़िए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें जो आज दिनभर छाई रहीं. बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया. इसके बाद की दिग्गज क्रिकेटर्स के बयान चर्चा में छाए रहे हैं. वहीं, घरेलू क्रिकेट में यश धुल बहुत ही शानदार खले दिखा रहे हैं.

 

Zee News Select: खेल की ये हैं 10 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 19 October 2022

1. चेतन शर्मा की कुर्सी को खतरा? T20 वर्ल्ड कप के बाद BCCI की इस समिति में होंगे बदलाव Click Here To Read Full Story

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी सीनियर चयन समिति में बदलाव करने की योजना बना रहा है. इस समिति के अध्यक्ष पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा हैं.

2. WATCH: विराट कोहली से पूछा 'ऑफ स्टंप के बाहर' वाला सवाल तो यूं मिला जवाब,Video वायरल Click Here To Read Full Story

अपनी अलग ही शैली के लिए मशहूर कॉमेडियन दानिश सैत ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेटरों के साथ कुछ मौज-मस्ती की. उन्होंने मजेदार सवाल किए जिसका जवाब भी उन्हें वैसे ही अंदाज में मिला. 

3. Team India से बाहर हुआ तो मचाने लगा धमाल, इस खिलाड़ी ने 190 के StrikeRate से कूटे रन Click Here To Read Full Story

मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में राजस्थान को 20 रन से हरा दिया. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम मुंबई के लिए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया.

4. 'जय शाह ने ये सब टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्यों कहा?' शाहिद अफरीदी ने साधा निशाना Click Here To Read Full Story

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे. इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान पर घमासान हो गया है. उन्होंने अगले साल होने वाले एशिया कप के न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की बात कही है. 

5. दिल्ली का 19 साल का ये खिलाड़ी खटखटा रहा Team India का दरवाजा, 202 के SR से ठोके रन Click Here To Read Full Story

नीतीश राणा की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने मंगलवार को जयपुर में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में हैदराबाद को 46 रनों से हराया. इस मैच में 19 साल के यश ढुल ने कमाल का प्रदर्शन किया और 202 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

6. फील्डिंग के कारण टीम इंडिया से बाहर किए गए थे ये 3 खिलाड़ी, जिता चुके हैं वर्ल्ड कप Click Here To Read Full Story

भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें खराब फील्डिंग के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये तीनों ही दिग्गज क्रिकेटर्स टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी जिताने में बड़ा रोल निभा चुके हैं. 

7. PAK दिग्गज की LIVE शो में विंडीज क्रिकेटर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी, अब हो रही निंदा Click Here To Read Full Story

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप-2022 का वॉर्म-अप मैच ब्रिसबेन में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा. अब सुपर-12 राउंड में भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे.

8. अफरीदी की कातिलाना गेंद ने बल्लेबाज को किया घायल, कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा बाहर Click Here To Read Full Story

पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वार्म अप मैच में अपनी एक कातिलाना गेंद से हर किसी को खौफजदा कर दिया. 

9. T20 WC: नामीबिया से हारी एशिया कप चैंपियन टीम, अब बोले कप्तान- हम उससे तो कहीं... Click Here To Read Full Story

श्रीलंका ने हाल में एशिया कप-2022 का खिताब अपने नाम किया था. टीम के कप्तान दासुन शनाका ने कहा है कि एशिया कप में मिली खिताबी जीत अब बीती बात हो चुकी है और उनका फोकस नीदरलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मैच जीतकर टी20 विश्व कप सुपर 12 राउंड में जगह बनाने पर है.

10. 'BCCI के सामने PAK बोर्ड कुछ भी नहीं कर पाएगा', इस दिग्गज ने PCB को दिखाया आईना Click Here To Read Full Story

2023 में होने वाले एशिया कप को पाकिस्तान की जगह न्यूट्रल वेन्यू में खेलने के फैसले पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स के बीच विवाद पैदा हो गया है. BCCI ने फैसला किया है कि वह किसी भी सूरत में 2023 एशिया कप टूर्नामेंट खेलने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान में नहीं भेजेगा. 

Trending news