फ्रेंच ओपन के आयोजकों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट की तैयारी नहीं हो पा रही है, ऐसे में आयोजन टालने के सिवा कोई और रास्ता नहीं बचा है.
Trending Photos
पेरिस: दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus)की वजह से साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (French Open) को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. आयोजकों ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. फ्रेंच ओपन का आयोजन 18 मई से 7 जून तक होना था, लेकिन अब इसका आयोजन 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा.
⚠️The Roland-Garros tournament will be played from 20th September to 4th October 2020.#RolandGarros pic.twitter.com/eZhnSfAiQA
— Roland-Garros (@rolandgarros) March 17, 2020
रोनाल्ड गैरोस (Roland Garros) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, "18 मई से टूर्नामेंट का आयोजन करवाना मुमकिन ही नहीं था. हमारे पास सितंबर तक टूर्नामेंट को टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था."
The current confinement measures have made it impossible for us to continue with the dates originally planned. More informations : https://t.co/PEITQaR6j5#RolandGarros
— Roland-Garros (@rolandgarros) March 17, 2020
रोनाल्ड गैरोस ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "हांलाकि कोई भी ये अनुमान नहीं लगा सकता कि 18 मई को हालात कैसे होंगे, जिस तरह से इस वक्त सभी को अकेले रहने की सलाह दी गई है, ऐसे में हमारे लिए टूर्नामेंट की तैयारी करना नामुमकिन सा है. हम टूर्नामेंट को तय वक्त पर आयोजित नहीं कर पाएंगे, हमें अपने कर्मचारियों की सेहत को ध्यान में रखना होगा. हमारे पास अब यही विकल्प बचा है"
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं हैं ये क्रिकेटर, झूठी खबर देने वाले पाक पत्रकार को दिया करारा जवाब
फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बर्नार्ड गियुडिसेली ने अपने बयान में कहा, "हमने मुश्किल लेकिन बहादुरी भरा फैसला लिया है. पिछले एक हफ्ते में हालात काफी गंभीर हो गए हैं. हम जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहते हैं हम सभी की सेहत का खयाल रखना चाहते हैं. हम साथ मिलकर ही कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ सकते हैं."
(इनपुट-आईएएनएस)