टोक्यो ओलंपिक 2020: मेडल्स बनाने के लिए स्मार्टफोन से निकाला गया है सोना-चांदी
topStories1hindi555162

टोक्यो ओलंपिक 2020: मेडल्स बनाने के लिए स्मार्टफोन से निकाला गया है सोना-चांदी

आयोजकों का ये प्रयास गेम्स को ज्यादा से ज्यादा इको फ्रैंडली बनाने का है. ओलंपिक मशाल रिले के लिए वर्दी भी रिसाइकिल्ड प्लास्टिक बोतलों से बनाई गई है. 

टोक्यो ओलंपिक 2020: मेडल्स बनाने के लिए स्मार्टफोन से निकाला गया है सोना-चांदी

किरन चोपड़ा/टोक्यो: आज से ठीक एक साल बाद टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आगाज़ किया जाएगा. एक साल बाकी रहने के मौके पर बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के मेडल्स का औपचारिक तौर पर अनावरण किया गया. टोक्यो ओलंपिक के लिए बने ये मेडल्स अपने आप में अलग और खास हैं. टोक्यो ओलंपिक के मेडल्स को पूरी तरह RECYCLED उपभोक्ता उपकरणों से बनाया गया है. साथ ही इसका डिज़ाइन भी एक कॉम्पीटिशन के ज़रिए चुना गया है. जिनमें 400 से ज्यादा जापान के लोगों ने हिस्सा लिया था.


लाइव टीवी

Trending news