Tennis: सानिया मिर्जा के Fans के लिए अच्छी खबर, जल्द कर सकती हैं वापसी
Advertisement

Tennis: सानिया मिर्जा के Fans के लिए अच्छी खबर, जल्द कर सकती हैं वापसी

सानिया मिर्जा पिछले साल अक्टूबर में मां बनी हैं. वे अगले महीने फिटनेस प्रोग्राम ज्वाइन कर सकती हैं. 

32 साल की सानिया मिर्जा छह ग्रैंडस्लैम डबल्स खिताब जीत चुकी हैं. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: हाल ही में मां बनीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की कोशिश टेनिस कोर्ट पर वापसी करने की है. भारतीय स्टार ने कहा कि वे वापसी को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं लेना चाहतीं. इसलिए इस बारे में धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही हैं. वे वही लक्ष्य तय कर रही हैं, जो उन्हें हासिल करने वाला लगता है. 

सानिया मिर्जा ने हैदराबाद से फोन पर कहा, ‘मेरे लिए मां बनना शायद अभी तक की सबसे बड़ी खुशी है. लेकिन अब इस बात को दो महीने हो चुके हैं और मैंने वजन कम करना शुरू कर दिया है. मेरे फिटनेस ट्रेनर फरवरी में आ रहे हैं. मेरा लक्ष्य इस साल के अंत तक कोर्ट पर वापसी करना और प्रतिस्पर्धी टेनिस खेलना है.’

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में रोनाल्डो की मुश्किल बढ़ी, देना होगा डीएनए टेस्ट

32 साल की सानिया ने पिछले साल अक्टूबर में बेटे को जन्म दिया है. सानिया और उनके पति पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने बेटे का नाम उन्होंने इजहान मिर्जा मलिक रखा है. सानिया ने कहा, ‘एक टेनिस खिलाड़ी के तौर पर, आपकी जिंदगी काफी जल्दी बदलती है. हम नहीं जानते कि हम अगले दिन क्या करेंगे. लेकिन टोक्यो ओलंपिक-2020 में खेलना मेरे दिमाग में है. अगर मैं इस साल के अंत तक वापसी कर पाई तो बहुत संभावना है कि मैं ओलंपिक में भी खेल सकूं.’ 

सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्हें अब अपने जीवन में चीजों के बीच संतुलन बनाना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें देखना होगा कि कैसे क्या होगा. मेरा लक्ष्य एक बार फिर फिट होना है. मैंने पहले ही काफी वजन कम कर लिया है और जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने वाली हूं. मुझे अभी काफी लंबा सफर तय करना है और इसलिए मैंने अपने आप को समय दिया है.’

यह भी पढ़ें: VIDEO: अबुधाबी में भारतीय फैंस को पिंजरे में बंद किया, UAE का समर्थन करने की शर्त पर छोड़ा

सानिया ने कहा कि पहले वे सिर्फ अपने बारे में सोचती थीं क्योंकि उनका पेशा इस बात की मांग करता है. अब उनकी प्राथमिकता अपने बच्चे को लेकर है. उन्होंने कहा, ‘मां बनने के बाद मुझे पता लगा कि मैं एक बहुत ही मतलबी व्यक्ति हो सकती हूं और मुझे इसके लिए किसी तरह का प्रयत्न करने की जरूरत नहीं है.’

इस टेनिस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं अब दुनिया में सब कुछ अपने बच्चे के लिए चाहती हूं. किसी और से कहीं ज्यादा, इसमें मैं भी शामिल हूं. मुझे लगता है कि यह स्वार्थीपन आप तब महसूस करते हो जब आपका बच्चा होता है.’ सानिया ने कहा कि वह इस समय अपने बेटे के साथ मां बनने का लुत्फ उठा रही हैं. 

(आईएएनएस)

 

Trending news