अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) जिले के नारगोल (Nargol) गांव से संबंध रखते हैं. उन्होंने अपने राज्य के लिए 16 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 15 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 62, 39 और 21 विकेट हासिल किए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने बीते शुक्रवार को इस साल जून में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टेस्ट टीम चुनी गई है. इस लिस्ट में कुछ नए चेहरे को जगह दी गई जिनमें से एक हैं अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla).
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) गुजरात (Gujarat) के वालसाड (Valsad) में अपने गांव नारगोल (Nargol) में उस समय बेबाक रह गए जब उन्हें पता चला कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में उन्हें स्टैंडबाय गेंदबाज के रूप में चुना गया है.
India's squad: Virat Kohli (C), Ajinkya Rahane (VC), Rohit Sharma, Gill, Mayank, Cheteshwar Pujara, H. Vihari, Rishabh (WK), R. Ashwin, R. Jadeja, Axar Patel, Washington Sundar, Bumrah, Ishant, Shami, Siraj, Shardul, Umesh.
KL Rahul & Saha (WK) subject to fitness clearance.
— BCCI (@BCCI) May 7, 2021
Standby players: Abhimanyu Easwaran, Prasidh Krishna, Avesh Khan, Arzan Nagwaswalla
Details https://t.co/AZhTboIYOR
— BCCI (@BCCI) May 7, 2021
अर्जन नागवासवाला ने शनिवार को नारगोल से आईएएनएस से कहा, 'इस खबर को सुनने के बाद मैंने सबसे पहले मां और पिताजी को फोन किया. मैं बहुत रोमांचित था. मैं सड़क पर नहीं रुक सकता था क्योंकि कोविड-19 प्रोटोकॉल आपको कार से बाहर निकलने की इजाजत नहीं देता है.' 23 साल के नागवासवाला दिल्ली से लौट गए हैं, यहां वो आईपीएल 2021 के दौरान मुंबई इंडियंस के साथ गेंदबाज के रूप में जुड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के इंग्लैंड टूर का पूरा प्लान तैयार, जानिए कितने दिनों का होगा क्वारंटीन
अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) ने कहा, 'मैं थक गया था. आखिर में मैं इतना थक गया था कि मैं मुश्किल से कॉल उठा सकता था और बात कर सकता था. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. हर किसी को भरोसा था कि मुझे एक दिन न एक मौका मिलेगा. मुझमें भी वो कॉन्फिडेंस था. लेकिन यह बहुत अप्रत्याशित और हैरान करने वाला था.
नागवासवाला खुद को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मानते हैं, जिसका फायदा यह है कि उन्हें गेंद को घूमाने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि मैं बाएं हाथ का तेज गेंदबाज हू. घर पहुंचने के बाद मैंने अपने माता-पिता को कसकर गले लगाया. मेरे दोस्त, जो दरवाजे पर मेरा इंतजार कर रहे थे.'
रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ने 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 62 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2019-20 के रणजी ट्रॉफी सीजन में आठ मैचों में 41 विकेट चटकाए हैं. गुजरात के पूर्व कोच विजय पटेल ने उन्हें स्विंग गेंदबाज कहा है. तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं एक स्विंग गेंदबाज हूं. मेरी स्पीड 130-135 है, लेकिन मैं गेंद को स्विंग करने की कोशिश करता हूं.'
नागवासवाला का सपना उस समय सच हो गया, जब उन्हें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन जहीर खान के साथ कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, " उन्होंने गेंदबाजी के पहलू पर ज्यादा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह ठीक है. जहीर सर ने कहा कि अगर आप अच्छी तरह से ट्रेनिंग करते हैं, तो आप अपनी गेंदबाजी में ज्यादा फायदा देखेंगे. उन्होंने मुझे अच्छी तरह से प्रशिक्षित करने के लिए कहा. उन्होंने मुझे कुछ तकनीकी बातें भी बताईं.'
नागवासवाला ने कहा, " मैं बाएं हाथ का था. यह मेरा फायदा था. हमारे जिले या यहां तक कि राज्य स्तर पर भी हमारे पास बहुत सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं थे. मैं जहीर सर को देखता था और मुझे तेज गेंदबाजी में दिलचस्पी थी.' नागवासवाला 46 साल बाद पारसी समुदाय से भारत के मुख्य टीम में पहला क्रिकेटर बन सकते हैं, उनसे पहले 1975 में फारूख इंजीनियर थे.
नागवासवाला ने कहा, 'पारसियों द्वारा क्रिकेट और भारत के लिए खेलने वाले क्रिकेटरों के योगदान के बारे में पता है. जैसा कि मैंने रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया, मुझे एहसास हुआ कि मैं अकेला था. जिस दिन मैंने रणजी ट्रॉफी खेली, मुझे पता चला कि उस समय रणजी ट्रॉफी में कोई पारसी क्रिकेटर नहीं खेल रहा था.'