जब केकेआर (KKR) टीम के खिलाफ आईपीएल मैच में आरसीबी (RCB) का बुरा हाल था तब इस टीम के गेंदबाज काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) एक मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) से नजरें हटा नहीं पा रहे थे, वायरल तस्वीर में दिखने वाली ये लड़की आखिर कौन है, इसका खुलासा हो चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के दूसरे मुकाबले में में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) को केकेआर (KKR) के खिलाफ 9 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच के बाद हार जीत से ज्यादा चर्चा काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) की होने लगी.
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 10वें ओवर में बैंगलोर का स्कोर 53/4 हो गया तब डगआउट में बैठकर काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) आरसीबी (RCB) कैंप की ही एक लड़की को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स (MEMES) की बाढ़ आ गई.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: ...तो ये है KKR की कामयाबी का राज, कप्तान इयोन मोर्गन ने किया बड़ा खुलासा
काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ने लगा. इस बीच फैंस ये जानने को बेकरार दिखे कि आखिर वो लड़की कौन है जिससे विराट कोहली (Virat Kohli) के गेंदबाज नजरें हटा नहीं पा रहे थे. आइए हम आपको उनसे रूबरू करा रहे हैं.
She : Tell me those Three words
Jamieson : We are Chokers pic.twitter.com/az40jho2Rh
— Imabzkhan MSDian™ (@MSDhoniRules) September 20, 2021
Be like jamieson pic.twitter.com/hnhUciYeMz
— MSDian (@Ashwin_tweetz) September 20, 2021
RCB may have lost the match but Kylie Jamieson won something pic.twitter.com/DvEqucPvCu
— JOKER (@thejokertalks) September 20, 2021
#KKRvRCB #Kohli - Have Eyes on the Prize Boys.
Meanwhile Jamieson - pic.twitter.com/aetWnci4Wa
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) September 20, 2021
वायरल फोटो में दिखने वाली लड़की दरअसल आरसीबी (RCB) टीम की मसाज थेरेपिस्ट (Massage Therapist) हैं. उनका नाम नवनीता गौतम (Navnita Gautam) है औऱ वो कनाडा (Canada) की नागरिक हैं. उनका जन्म 11 अप्रैल 1992 को वैनकूवर (Vancouver) में हुआ था.
नवनीता गौतम (Navnita Gautam) ने साल 2019 में आरसीबी (RCB) टीम ज्वाइन किया था, तब वो इस फ्रेंचाइजी की पहली और इकलौती फीमेल सपोर्ट स्टाफ बनीं थीं. नवनीता बताती हैं कि ये उनके लिए किसी ड्रीम जॉब से कम नहीं था. इससे पहले वो ग्लोबल टी-20 कनाडा टूर्नामेंट में टोरंटो नेशनल्स टीम के साथ काम कर चुकी है.
29 साल की नवनीता गौतम (Navnita Gautam) एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय महिला बास्केट बॉल टीम (Indian Women’s Basketball Team) की सपोर्ट स्टाफ रह चुकी है. वो अपने प्रोफेशन को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं.
खिलाड़ियों को मानती हैं 'भाई'
जब नवनीता से पूछा गया कि क्या आरसीबी टीम और पूरे आईपीएल में इकलौती महिला सपोर्ट स्टाफ होने पर उनके किसी तरह की घबराहट होती है या नहीं, इसके जवाब में उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि, बिलकुल नहीं, ये ऐसा है कि 20 भाई हमेशा मेरे साथ रहते हैं, धीरे-धीरे ही सही, बदलाव हो रहा है.
रोल मॉडल हैं नवनीता
नवनीता गौतम (Navnita Gautam) का कहना है, 'जब तक आपकी टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपके काम पर भरोसा करते हैं, तब तक जेंडर की कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि हमलोग हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स है.' नवनीता बाकी पेशेवर महिलाओं के लिए एक बेहतरीन मिसाल हैं.