Rishabh Pant: ऋषभ पंत पर टूटा दुखों का पहाड़, सोशल मीडिया पर की भावुक कर देने वाली अपील
Advertisement
trendingNow11676367

Rishabh Pant: ऋषभ पंत पर टूटा दुखों का पहाड़, सोशल मीडिया पर की भावुक कर देने वाली अपील

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली अपील की है. वह फिलहाल चोट के चलते मैदान से दूर हैं. 

Rishabh Pant: ऋषभ पंत पर टूटा दुखों का पहाड़, सोशल मीडिया पर की भावुक कर देने वाली अपील

Sonnet Club of Delhi Receives Eviction Notice: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वह कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. पंत के लिंगमांट की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वह अब बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) पहुंच गए हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रिहैब की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. इन सब के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली अपील की है. 

ऋषभ पंत पर टूटा दुखों का पहाड़

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब से खेल की बारिकी सीखी हैं. उनके कोच तारक सिन्हा की इस एकेडमी को अब दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से हटाया जा रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्लब को मिले नोटिस की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि यह बहुत दुखी और परेशान करने वाली घटना है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे क्लब का इस तरह का हाल देखना काफी दुखद है, जहां से कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर निकले. उसी सोनेट क्लब को बाहर किया जाना निराशाजनक है. इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ियों को तैयार किया है. ये हम सभी के लिए एक घर की तरह है.'

सोशल मीडिया पंत ने की ये अपील 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, 'हमने हमेशा कॉलेज द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया है. मैं वेंकटेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडीज से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं, क्योंकि सॉनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, यह एक विरासत संस्थान की तरह है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का घर है. अब देखना होगा कि कॉलेज इस पर आगे क्या फैसला लेता है.'

सोनेट क्रिकेट क्लब ने दिए ये स्टार खिलाड़ी 

सोनेट क्रिकेट क्लब दिल्ली के पुराने और प्रतिष्ठित क्लब में से है. ऋषभ पंत के अलावा इसी क्लब से  संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा, रणधीर सिंह, रमन लांबा, मनोज प्रभाकर, अजय शर्मा, अंजुम चोपड़ा, सुरेंद्र खन्ना और अतुल वासन जैसे बड़े क्रिकेटर निकले हैं.

ये भी पढ़ें

1. IPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिला पोलार्ड से खतरनाक क्रिकेटर, 14 गेंदों पर 45 रन ठोक दिलाई असंभव जीत
2. IPL 2023 के बाद संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर! सुनहरे मौकों को बुरी तरह कर रहा बर्बाद
3. Video: इस मिस्ट्री गर्ल ने अचानक बढ़ाया इंटरनेट का पारा, गब्बर के छक्के के बाद यूं लूट ली महफिल
4.  IPL 2023: जीता हुआ मैच हारने पर आग बबूला हुए राजस्थान के कप्तान, इस खिलाड़ी को अचानक बताया सबसे बड़ा विलेन
5.  IPL 2023: कभी गोलगप्पे बेचने को मजबूर था ये क्रिकेटर, अब IPL में शतक ठोककर पहनी ऑरेंज कैप
6. Video: बीच मैदान पर अचानक 'सुपरमैन' बना ये क्रिकेटर, हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
7. Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का खत्म हुआ करियर! कप्तान रोहित भी नहीं पूछ रहे हाल
8. Team India: इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे! बीच सीजन में अचानक IPL टीम ने भी निकाला बाहर
9.  IPL 2023: टीम इंडिया के लिए जल्द डेब्यू करेगा ये घातक खिलाड़ी! दिग्गज की भविष्यवाणी से मची सनसनी
10.  Team India: रोहित शर्मा के बाद ये दिग्गज बनेगा भारत का नया ओपनर! थर-थर कांपेंगे गेंदबाज

Trending news