IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इस सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. हालांकि, फ्रेंचाइजियों के लिए एक चिंता का विषय यह भी है कि कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. ऐसे में अपने अपने मुकाबलों से पहले बेस्ट प्लेइंग 11 चुनना भी कप्तान और कोच के लिए सरदर्द बना हुआ है.
Trending Photos
Young Indian Players in IPL 2023: हर साल आईपीएल में कई युवा खिलाड़ी टीमों में शामिल होते हैं लेकिन उन्हें टीम से खेलने का मौका बहुत कम या ना के बराबर ही मिलता है. आईपीएल 2023 में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स के ध्यान अपनी तरफ खींचा और फ्रेंचाइजियों ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. एक खिलाड़ी तो अपनी नेशनल टीम को वर्ल्ड चैंपियन भी बना चुका है. आइए जानते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के पास है वर्ल्ड चैंपियन
यश धुल सिर्फ 20 साल के हैं. 20 साल की उम्र में उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए 2022 में टीम को चैंपियन बनाया था. यश को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया हुआ है. घरेलू क्रिकेट में भी यश ने शानदार प्रदर्शन किया है. यश ने अपने करियर में 8 टी20 खेले हैं जिसमें इनके नाम 363 रन हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि दिल्ली की टीम उन्हें किसी मैच में मौका देती है या नहीं.
केकेआर की टीम में है ये युवा गेंदबाज
हर्षित राणा एक युवा खिलाड़ी हैं इनकी उम्र 21 साल हैं. वह लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्होंने आईपीएल में कुल 2 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 1 विकट हैं. रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए इस युवा क्रिकेटर दिल्ली के लिए 21 विकेट चटकाए थे. साथ ही इन्होंने अपने बल्ले से महत्वपूर्ण रनों का योगदान भी दिया था. देखने वाली बात होगी कि टीम से खेलने का मौका इन्हें मिलता है या नहीं.
IPL 2023 | IND vs AUS |
WPL 2023 | Photo Gallery |
2023 World Cup | Team India |
पंजाब किंग्स के पास घातक गेंदबाज
कर्नाटक के इस गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी20 डेब्यू किया था. इनका घरेलू सीजन बेहद ही शानदार रहा है. इनके नाम 8 टी20 मुकाबलों में 18 विकेट हैं. कर्नाटक की तरफ से रणजी में खेलते हुए इस गेंदबाज ने 30 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में इस खिलाड़ी पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे