युवराज और गंभीर समेत इन दिग्गजों ने वीवीएस लक्ष्मण को दी जन्मदिन की बधाई
Advertisement

युवराज और गंभीर समेत इन दिग्गजों ने वीवीएस लक्ष्मण को दी जन्मदिन की बधाई

वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में हुआ था, उन्होंने भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेले हैं.

वीवीएस लक्ष्मण (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आज 46 साल के हो चुके हैं. इस मौके को उनके फैंस जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. गौतम गंभीर, बीसीसीआई और आईसीसी ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्हें 'वेरी वेरी स्पेशल' भी कहा जाता है, क्योंकि लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट के लिए वो योगदान दिया है जो सदियों तक याद किया जाएगा.

  1. 46 साल के हुए वीवीएस लक्ष्मण
  2. क्रिकेट फैंस ने लक्ष्मण को दी बधाई
  3. कलाइयों के जादुगर कहलाते थे
  4.  

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टैनकोविच ने Black Dress में ढाया कहर

युवराज सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि, 'आप जैसे जेंटलमैन के साथ खेलना सम्मान की बात है, आपकी खुशियों और अच्छी सेहत की कामना करता हूं.'

गौतम गंभीर ने लिखा है, 'सालगिरह मुबारक हो वीवीएस लक्ष्मण, आपको जनना किसी खुशी से कम नहीं है. इतने सालों में जो यादें आपके साथ जुड़ी हैं, उनका शुक्रिया, आपके अच्छी सेहत और खुशियों के लिए शुभकामनाएं.'

बीसीसीआई ने इस मौके पर लक्ष्मण की 176* रन की पारी को याद किया है जो उन्होंने ईडन गार्डन्स में खेली थी और टीम इंडिया को एक यादगार जीत दिलाई थी. 

आईसीसी ने लिखा है,  '134 टेस्ट, 8781 रन, 17 शतक, वो साल 2001 के दौरान कोलकाता टेस्ट में भारत की जीत के निर्माता रहे हैं, उन्होंने इस मैच में अपने करियर की सबसे बेहतरीन 281 रन की पारी खेली थी. सालगिरह मुबारक हो लक्ष्मण'

विजडन इंडिया ने कोलकाता ने खेली गई 281 रन की पारी का विडियो शेयर किया है.

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने लिखा है, 'सालगिरह मुबारक हो लक्ष्मण भाई. आपकी कलाई का जादू और आपकी स्टाइलिश बैटिंग सदियों तक याद की जाएगी.'

Trending news