मनु भाकर का हरियाणा सरकार पर तंज, कन्फर्म करें इनाम सही या सिर्फ जुमला है
topStories1hindi485984

मनु भाकर का हरियाणा सरकार पर तंज, कन्फर्म करें इनाम सही या सिर्फ जुमला है

मनु भाकर ने हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज को टैग कर ट्वीट किया,  सर प्लीज यह कन्फर्म करिए कि क्या यह सही है, या सिर्फ जुमला है. 

मनु भाकर का हरियाणा सरकार पर तंज, कन्फर्म करें इनाम सही या सिर्फ जुमला है

नई दिल्ली: अगर यह पूछा जाए कि साल 2018 में भारत के किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक कामयाबी हासिल की, तो जिन खिलाड़ियों का नाम सामने आएगा, उनमें शूटर मनु भाकर शायद पहला हो. 16 साल की मनु भाकर ने पिछले साल आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में दो गोल्ड जीते. कॉमनवेल्थ गेम्स में चैंपियन बनीं और यूथ ओलंपिक से भी गोल्ड मेडल लेकर आईं. जाहिर है, देखते ही देखते ही वह देश की लाडली हो गईं. उनके ना सिर्फ देशभर में करोड़ों प्रशंसक बन गए, बल्कि सरकारों ने उन  पर इनामों की बारिश कर दी. हालांकि, यह भी सच है कि उन्हें अब भी हरियाणा सरकार से अपने इनाम का इंतजार है. 


लाइव टीवी

Trending news