भारतीय खेल प्राधिकरण से दीपा कर्माकर को दो विश्व कप में भाग लेने की अनुमति मिली
Advertisement

भारतीय खेल प्राधिकरण से दीपा कर्माकर को दो विश्व कप में भाग लेने की अनुमति मिली

जीएफआई को भेजे गए पत्र में साई ने दीपा और उनके निजी कोच बिश्वेश्वर नंदी को बाकू और दोहा में एफआईजी विश्व कप में भागीदारी को मंजूरी दी है.

जीएफआई ने दोहा में कलात्मक स्पर्धा के लिए योगेश्वर सिंह और आशीष कुमार के नाम भी भेजे हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार को दीपा कर्माकर की बाकू और दोहा विश्व कप में भागीदारी को मंजूरी दे दी, लेकिन जिम्नास्टिक महासंघ से पुरूष वर्ग में ट्रायल्स कराने के लिए कहा है. भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ (जीएफआई) को भेजे गए पत्र में साई ने दीपा और उनके निजी कोच बिश्वेश्वर नंदी को बाकू और दोहा में एफआईजी विश्व कप में भागीदारी को मंजूरी दी है.

2020 के ओलंपिक से पहले बड़ी खबर, भारत के डबल्स बैडमिंटन कोच ने दिया इस्तीफा

जीएफआई ने दीपा का 14 से 17 मार्च और उसके बाद 20 से 23 मार्च के बीच क्रमश: अजरबेजान और कतर में होने वाले विश्व कप के लिए पंजीकृत कराया है, लेकिन प्रतियोगिता में दो सप्ताह से भी कम समय बचे होने के बावजूद मंजूरी नहीं मिल पाई थी. जीएफआई के उपाध्यक्ष रियाज भाटी ने कहा, ‘‘विश्व कप के लिए जिम्नास्टिक टीम की मंजूरी लंबित होने की जानकारी मिलने पर साई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ओलंपिक क्वालीफाईंग विश्व कप के लिए दल को तत्काल मंजूरी दी. अब जिम्नास्ट अपनी तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.’’ 

भारत को तगड़ा झटका, IOC ने ओलंपिक कॉम्पिटीशन की मेजबानी पर लगाई रोक

जीएफआई ने दोहा में कलात्मक स्पर्धा के लिए योगेश्वर सिंह और आशीष कुमार के नाम भी भेजे हैं, लेकिन साई ने जीएफआई से दोहा विश्व कप के लिए पुरुष जिम्नास्टों का चयन ट्रायल करने को कहा है. इन दोनों जिम्नास्ट का चयन फ्लोर और वाल्ट स्पर्धाओं के लिए किया गया था. आशीष और योगेश्वर के अलावा कई अन्य जिम्नास्ट भी ट्रायल में हिस्सा लेंगे. भाटी ने कहा, ‘‘चयन ट्रायल 11 मार्च को होने की संभावना है.’’ 

(इनपुट भाषा)

Trending news