11.32 सेकंड में दुती चंद का धमाल, PM मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक से मिली बधाई, देखें VIDEO
दुती ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद लिखा, "इसे देखो, मुझे नीचे खींचने की कोशिश करोगे और मैं मजबूती से वापसी करूंगी."
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारत की शीर्ष महिला धाविका दुती चंद (Dutee Chand) ने इटली के नेपल्स में जारी 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर कॉम्पिटिशन का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11.32 सेकंड का समय निकाला. सेमीफाइल हीट में मंगलवार को 23 वर्षीय धावक ने 11.41 सेकंड का समय निकाला और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. दुती की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन समेत एक्टर अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना ने बधाई दी है.