हॉकी वर्ल्ड कप में भारत की हार पर बोले श्रीजेश, चयन से लेकर कोच हरेंद्र का किया बचाव
topStories1hindi485845

हॉकी वर्ल्ड कप में भारत की हार पर बोले श्रीजेश, चयन से लेकर कोच हरेंद्र का किया बचाव

भारतीय हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश का कहना है कि सिर्फ युवाओं के भरोसे भारतीय हाकी टीम को सफलता नहीं मिलेगी. 

हॉकी वर्ल्ड कप में भारत की हार पर बोले श्रीजेश, चयन से लेकर कोच हरेंद्र का किया बचाव

चेन्नई: भारतीय हॉकी के लिए साल 2018 में  में दुनिया की टॉप पांच टीमों में शुमार होने के बावजूद भारतीय हॉकी बड़े खिताब को तरसती रही. साल के अंत में देश को भुवनेश्वर में हुए विश्व कप से काफी उम्मीदें थी लेकिन पूल चरण में पदक की उम्मीद जगाने के बाद भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई. इस टीम में युवा खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा थे जिसकी टीम के पूर्व कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने सफाई दी है. 


लाइव टीवी

Trending news