पीकेएल-7: पटना की रोमांचक जीत, तमिल थलाइवाज को एक अंक से हराया; बंगाल भी जीता
topStories1hindi556960

पीकेएल-7: पटना की रोमांचक जीत, तमिल थलाइवाज को एक अंक से हराया; बंगाल भी जीता

बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में पुनेरी पल्टन को 20 अंकों के अंतर से हराया. उसकी जीत के हीरो मनिंदर सिंह रहे. 

पीकेएल-7: पटना की रोमांचक जीत, तमिल थलाइवाज को एक अंक से हराया; बंगाल भी जीता

मुंबई: बंगाल वॉरियर्स ने सोमवार को एनएससीआई-एसवीपी स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में पुनेरी पल्टन को आसानी से हरा दिया. उसकी जीत के हीरो मनिंदर सिंह रहे, जिन्होंने 14 रेड अंक लिए. पीकेएल-7 (PKL-7) के एक अन्य मैच में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने महज एक अंक के अंतर से जीत दर्ज की. उसने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 24-23 से मात दी. मैच शुरू से ही रोमांचक रहा और इसी कारण पहले हाफ का अंत 11-11 के साथ हुआ.  


लाइव टीवी

Trending news