Tennis: रोजर फेडरर ने स्विट्जरलैंड को होपमैन कप के फाइनल में पहुंचाया
topStories1hindi485447

Tennis: रोजर फेडरर ने स्विट्जरलैंड को होपमैन कप के फाइनल में पहुंचाया

स्विट्जरलैंड की टीम ने ग्रुप बी में अमेरिका और ब्रिटेन को हराया. ग्रीस के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा.

Tennis: रोजर फेडरर ने स्विट्जरलैंड को होपमैन कप के फाइनल में पहुंचाया

पर्थ: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मौजूदा चैंपियन स्विट्जरलैंड को होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया है. उन्होंने गुरुवार (3 जनवरी) को ग्रीस के स्टोफानोस सिटसिपास को हराकर अपनी टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया. स्विस टीम को अपने ग्रुप में तीन टीमों के खिलाफ सबसे अधिक सेट जीतने का फायदा मिला. उसने तीन टीमों के खिलाफ 14 सेट जीते. जबकि, उसे सबसे कम छह सेट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह वह ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहा. 


लाइव टीवी

Trending news