Vinesh Phogat : 'सिल्वर मेडल की हकदार हैं...', विनेश फोगाट के सपोर्ट में सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया पोस्ट
Advertisement
trendingNow12376481

Vinesh Phogat : 'सिल्वर मेडल की हकदार हैं...', विनेश फोगाट के सपोर्ट में सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया पोस्ट

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट 100 ग्राम अधिक वजन के चलते पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती में अयोग्य करार दी गईं. फाइनल में पहुंची इस रेसलर से मेडल भी छिन गया. अब विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स का दरवाजा खटखटाया है. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी उनके सपोर्ट में उतरे हैं और उन्होंने विनेश को सिल्वर मेडल का हकदार बताया है.

Vinesh Phogat : 'सिल्वर मेडल की हकदार हैं...',  विनेश फोगाट के सपोर्ट में सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया पोस्ट

Sachin Tendulkar : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किग्रा कुश्ती इवेंट के फाइनल में पहुंचने के बाद अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य करार देने की आलोचना की है. साथ ही तेंदुलकर ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल का हकदार बताया. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले विनेश का वजन मापने के दौरान 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिससे उन्हें अयोग्य करार दिया गया. विनश ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स का दरवाजा खटखटाया है.

सचिन तेंदुलकर ने किया पोस्ट

सचिन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा, 'हर खेल के नियम होते हैं और उन नियमों को देखा जाना चाहिए, शायद कभी-कभी उन पर फिर से विचार भी किया जाना चाहिए. विनेश फोगट ने फाइनल के लिए निष्पक्ष और स्पष्ट रूप से क्वालीफाई किया. वजन के आधार पर उनका अयोग्य होना, फाइनल से पहले था और इसलिए उनसे एक योग्य सिल्वर मेडल छीन लिया जाना तर्क और खेल भावना के विरुद्ध है.'

'विनेश डिजर्व करती हैं सिल्वर मेडल'  

तेंदुलकर ने आगे कहा, 'यह समझ में आता अगर किसी एथलीट को बेहतर प्रदर्शन करने वाली दवाओं के सेवन जैसे नैतिक उल्लंघनों के लिए अयोग्य ठहराया जाता. उस स्थिति में, कोई भी मेडल न दिया जाना और अंतिम स्थान पर रखा जाना उचित होगा. हालांकि, विनेश ने टॉप-2 में पहुंचने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को निष्पक्ष रूप से हराया. वह निश्चित रूप से सिल्वर मेडल की हकदार हैं. हम सभी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. आइए हम प्रार्थना करें कि विनेश को वह मिले जिसकी हकदार हैं.'

जल्द आ सकता है फैसला

कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) ने 9 अगस्त को कहा कि विनेश फोगट द्वारा महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के बारे में दायर याचिका पर फैसला पेरिस ओलंपिक 2024 के अंत से पहले आ जाएगा.ताजा जानकारी के मुताबिक प्रोसेस जारी है और मामले को डॉ. एनाबेले बेनेट को भेज दिया गया है.

fallback

विनेश ने लिया रिटायरमेंट

पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. 29 साल की इस रेसलर ने लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.'

Trending news