भारतीय वायुसेना ने शूटर रवि कुमार और दीपक को काम पर लौटने को कहा
Advertisement
trendingNow1502531

भारतीय वायुसेना ने शूटर रवि कुमार और दीपक को काम पर लौटने को कहा

निशानेबाज रवि कुमार ने कहा कि वे जरूरत पड़ने पर सीमा पर जाने के लिए तैयार हैं. दीपक कुमार ने भी यही बात कही.

भारतीय वायुसेना ने शूटर रवि कुमार और दीपक को काम पर लौटने को कहा

नई दिल्ली: आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में भाग लेने वाले भारतीय निशानेबाज रवि कुमार (Ravi Kumar) और दीपक कुमार (Dipak kumar) वायुसेना ने काम पर लौटने को कहा है. रवि और दीपक ने बुधवार को कहा कि उनके नियोक्ता भारतीय वायुसेना ने उनसे काम पर लौटने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देजनर वे ‘प्रोटोकॉल के तहत इस तरह के निर्देशों’ की उम्मीद करते हैं. 

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) के जवाब में भारतीय वायुसेना के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकी ठिकानों पर बमबारी के बाद भारत के प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 14 फरवरी को हुए इस हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे. 

यह भी पढ़ें: T20 Cricket: विराट कोहली के 2200 रन पूरे, 1 विश्व रिकॉर्ड बनाया, 2 रिकॉर्ड की बराबरी की

आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप नई दिल्ली में चल रहा है. विश्व कप के कांस्य पदक विजेता रवि ने कहा, ‘वायुसेना खेल नियंत्रण बोर्ड के सचिव ने हमसे बात की. यह प्रत्येक टूर्नामेंट के बाद आम प्रक्रिया है और हमसे हमारी योजनाओं के बारे में पूछा जाता है. हमें निर्देश जारी किए जाएंगे और हम वर्तमान स्थिति में प्रोटोकॉल का अनुसरण करेंगे.’ 

वायुसेना में जूनियर वारंट अधिकारी रवि ने कहा, ‘मैं जरूरत पड़ने पर सीमा पर जाने के लिए तैयार हूं. पढ़ाई और खेल बाद में आते हैं. हमें हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा.’ दीपक सार्जेंट हैं. ये दोनों निशानेबाज 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के फाइनल्स में जगह नहीं बना पाने के कारण डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज छोड़कर चले गए. रवि की तरह दीपक ने भी कहा, ‘हमें कमांडेंट ने बुलाया है, लेकिन प्रत्येक टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद यह आम प्रक्रिया है. देखते हैं कि वे हमसे क्या बात करते हैं. हम निर्देशों का पालन करेंगे.’ 

(भाषा)

Trending news