सुनील गावस्कर ने खोला राज, किसने दी थी उन्हें इंडियन टीम में चुने जाने की खबर
Advertisement
trendingNow1324110

सुनील गावस्कर ने खोला राज, किसने दी थी उन्हें इंडियन टीम में चुने जाने की खबर

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि महान हरफनमौला और उनके कालेज कोच वीनू मांकड़ ने उन्हें चार दशक पहले भारतीय टीम में उनके चयन की खबर दी थी . गावस्कर ने कल रात मांकड़ के जन्म शताब्दी वर्ष पर क्रिकेट क्लब आफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही . गुजरात के जामनगर में 12 अप्रैल 1917 को जन्मे मांकड़ ने 44 टेस्ट में 2109 रन बनाये और 162 विकेट लिये .

सुनील गावस्कर ने कहा कि महान हरफनमौला और उनके कालेज कोच वीनू मांकड़ ने उन्हें चार दशक पहले भारतीय टीम में उनके चयन की खबर दी थी . (फाइल फोटो)

मुंबई: पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि महान हरफनमौला और उनके कालेज कोच वीनू मांकड़ ने उन्हें चार दशक पहले भारतीय टीम में उनके चयन की खबर दी थी . गावस्कर ने कल रात मांकड़ के जन्म शताब्दी वर्ष पर क्रिकेट क्लब आफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही . गुजरात के जामनगर में 12 अप्रैल 1917 को जन्मे मांकड़ ने 44 टेस्ट में 2109 रन बनाये और 162 विकेट लिये .

गावस्कर ने कहा ,‘ मैं दादर स्टेशन से करीब पांच मिनट की दूरी पर रहता था . जैसे ही मैं घर में घुसा, मुझे शोर सुनाई दिया . दरवाजा मेरी मां ने खोला और वह काफी रोमांचित थी . टेलीफोन लाइन पर वीनू मांकड़ थे . उन्होंने भारतीय टीम में मेरे चयन की खबर सुनाई .’ 

उन्होंने कहा ,‘ वीनू भाई ने मुझसे कहा कि बेटा तुम्हारा चयन हो गया है . जाओ और खुलकर खेलो . उन्होंने अशोक मांकड़ को फोन दिया जो मुंबई और सेंट जेवियर्स में मेरे साथी खिलाड़ी थे .’गावस्कर का 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चयन हुआ था . समारोह में भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर, पूर्व खिलाड़ी वासु परांजपे , माधव आप्टे और सलीम दुर्रानी भी मौजूद थे .

Trending news