Tokyo Olympics में Shot put खिलाड़ी Tajinderpal Singh Toor का ख्वाब टूटा, फाइनल तक पहुंचने में रहे नाकाम
Advertisement

Tokyo Olympics में Shot put खिलाड़ी Tajinderpal Singh Toor का ख्वाब टूटा, फाइनल तक पहुंचने में रहे नाकाम

भारत को शॉटपुट (Shot put) प्लेयर तेजिंदर पाल सिंह तूर (Tajinderpal Singh Toor) से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के फाइनल में जगह नहीं बना पाए.

तेजिंदर पाल सिंह तूर (फोटो-PTI)

टोक्यो: एशिया के रिकॉर्ड होल्डर शॉटपुट (गोला फेंक) खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर (Tajinderpal Singh Toor) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) क्वालीफिकेशन से आगे नहीं बढ़ पाए. वो ग्रुप-ए में 13वें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. 

  1. तेजिंदर पाल सिंह तूर हुए नाकाम
  2. ओलंपिक के फाइनल में एंट्री नहीं
  3. 19.99 मीटर तक तूर ने फेंका गोला
  4.  

19.99 मीटर तक गया गोला

तेजिंदर पाल सिंह तूर (Tajinderpal Singh Toor) ने जून में इंडियन ग्रां प्री में 21.49 मीटर के बेस्ट निजी प्रदर्शन के साथ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालीफाई किया था. वो ओलंपिक में पहले कोशिश में ही वैध थ्रो फेंक सके जो 19.99 मीटर का था.

 

 

2 कोशिशें हुईं नाकाम

 

तेजिंदर पाल सिंह तूर (Tajinderpal Singh Toor) 16 खिलाड़ियों में 13वें स्थान पर रहे. कंधे पर पट्टी बांधकर खेलने वाले तूर की 2 कोशिशें बेकार गईं. तूर दूसरे क्वालीफिकेशन (ग्रुप बी) से पहले ही बाहर हो गए. दोनों क्वालीफाइंग दौर में 21.20 मीटर पार करने वाले या कम से कम 12 कॉम्पिटिटर फाइनल में पहुंचेंगे.
 

fallback

Trending news