भारत की U-16 लड़कियों ने डेनमार्क में बजाया डंका, जीता फुटबॉल टूर्नामेंट
Advertisement
trendingNow1556820

भारत की U-16 लड़कियों ने डेनमार्क में बजाया डंका, जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

दुनिया के दूसरी सबसे बड़ी यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: मुंबई की झुग्गी बस्तियों और झारखंड की ग्रामीण लड़कियों से बनी भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क में आयोजित डाना कप टूर्नामेंट जीत लिया है. ऑस्कर फाउंडेशन की टीम ने 26 जुलाई को दुनिया के दूसरी सबसे बड़ी यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

भारतीय लड़कियों ने चार मैचों में जीत हासिल की. इस टीम ने नार्वे की टीम जार्ग आईएल को 4-2 से हराया और फिर स्कीडमो एफके को 5-2 से पराजित किया. इसके बाद इस टीम ने ब्रोड एफके को 9-2 से ओर फिर हेई को 5-1 से शिकस्त दी.

इसके बाद इस टीम ने फाइनल में टोटेन एफके को 2-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news