कोच जिदान ने स्टार फुटबॉलर बेल से क्यों कहा- ‘टीम को तुम्हारी जरूरत नहीं’
topStories1hindi554351

कोच जिदान ने स्टार फुटबॉलर बेल से क्यों कहा- ‘टीम को तुम्हारी जरूरत नहीं’

रियल मैड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने गैरेथ बेल से जल्द ही क्लब छोड़ने के लिए कहा है.

कोच जिदान ने स्टार फुटबॉलर बेल से क्यों कहा- ‘टीम को तुम्हारी जरूरत नहीं’

ह्यूस्टन (अमेरिका): जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाफ प्री-सीजन मुकाबले में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड को 1-3 से हार झेलनी पड़ी. हार के बाद रियल मैड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने अपने स्टार खिलाड़ी गैरेथ बेल को जल्द ही क्लब छोड़ने के लिए कहा है. बायर्न के खिलाफ मैच में जिनेदिन ने हाफ टाइम में 11 बदलाव किए. लेकिन उन्होंने बेल को खेलने का मौका नहीं दिया.


लाइव टीवी

Trending news