Wimbledon 2019: रोजर फेडरर 12वीं बार फाइनल में, राफेल नडाल को 16वीं बार हराया
topStories1hindi551395

Wimbledon 2019: रोजर फेडरर 12वीं बार फाइनल में, राफेल नडाल को 16वीं बार हराया

20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके रोजर फेडरर का विंबलडन के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच से मुकाबला होगा. 

Wimbledon 2019: रोजर फेडरर 12वीं बार फाइनल में, राफेल नडाल को 16वीं बार हराया

लंदन: ‘स्विस किंग’ के नाम से पॉपुलर रोजर फेडरर ने एक बार फिर विंबलडन (Wimbledon 2019) के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने शुक्रवार को खेले गए ड्रीम सेमीफाइनल में अपने सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को हराया. स्विट्जरलैंड के फेडरर ने साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में 12वीं बार पहुंचे हैं. फाइनल में उनका मुकाबला दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) से होगा. सर्बिया के जोकोविच ने सेमीफाइनल में स्पेन के रॉबर्ट बॉतिस्ता अगुट को हराया. उन्होंने छठी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है. 


लाइव टीवी

Trending news