Advertisement

सुल्तानपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Sultanpur Lok Sabha Chunav Result

सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर अब तक 17 बार चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से अब तक 8 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी ने बाजी मारी है. जबकि बीएसपी 2 बार और जनता पार्टी व जनता दल 1- 1 बार जीत हासिल कर चुके हैं. इस सीट पर पहली बार चुनाव 1952 में हुए थे, जिसमें कांग्रेस के बीवी केसकर ने जीत हासिल की थी. इसके बाद लगातार 1976 तक कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा बना रहा. देश में मंदिर आंदोलन तेज होने पर बीजेपी की किस्मत चमकी और वर्ष 1991 में पहली बार बीजेपी सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर जीती. बीजेपी उम्मीदवार विश्वनाथ दास शास्त्री ने 1991 में जीत हासिल की, जबकि उसके बाद लगातार दो टर्म तक बीजेपी के ही देवेंद्र बहादुर राय यहां से एमपी रहे. सुल्तानपुर जिले के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां पर करीब 80 प्रतिशत हिंदू मतदाता हैं. वहीं 20 प्रतिशत आबादी मुस्लिम वोटर्स की है. हालांकि हिंदू वोटर्स जातियों के आधार पर वोटिंग करते हैं, जिसके चलते उन्हें कभी भी एकमुश्त वोट बैंक के रूप में नहीं माना जाता. सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में असेंबली की 5 सीटें आती हैं. इनके नाम कादीपुर (एससी), लम्भुआ, सुल्तानपुर सदर, सुल्तानपुर इसौली हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1RAMBHUAL NISHADSP444330
2MANEKA SANJAY GANDHIBJP401156
3UDRAJ VERMABSP163025
4ABDUL MABOODADP4297
5MOHAMMAD ASIFInd3387
6UDAYRAJ VERMAInd2909
7GIRISH LALAP2311
8DR SHIV SHANKAR INDIANMBCI2090
9JAY PRAKASHSPSP1369

विजेता उम्मीदवार 2019

MANEKA SANJAI GANDHIBJP
कुल वोट पाए459196
विजेता पार्टी का वोट 45.91%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1CHANDRA BHADRA SINGH "SSONU"BSP444670
2Dr. SANJAY SINHINC41681
3KAMLA DEVIPSPL11494
4NOTANOTA9771
5VIRENDRAIND7168
6RAJ KUMARIND5756
7SUNITA RAJBHARSBSP4271
8HARI LALRaIP3265
9RISHABH SHRIVASTAVABHHF2427
10MATHURAIND2226
11MANJU LATA PALAJPI2148
12AKHILESHIND1828
13FIROJ AHAMADKBD1592
14ABU UMAIMAIND1577
15NASIR ALIBHAPRAP1246

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़