Advertisement

Three rock python rescue

alt
हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के दूरदराज गांव गंदड़ में ग्रामीणों को बीते बीस दिनों से आम रास्ते में तीन बड़े-बड़े सांप दिखाई दे रहे थे। गंदड़ गांव के ग्रामीण अक्सर इस रास्ते का उपयोग आने जाने के लिए करते हैं. लेकिन इस रास्ते में अक्सर तीन बड़े सांप दिखाई देने से ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो गया और लोगों ने उस रास्ते से आना जाना बंद कर दिया. ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था क्योंकि सांप इतने बड़े बडे थे कि किसी को एक बार जकड लें तो उनके चंगुल से छूटना मुशिकल हो जाता था। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीण रंजीत सिंह द्वारा स्नेक सेवर से मशहूर आलमपुर निवासी माथुर धीमान को दी गई.
Jan 11,2023, 12:52 PM IST

Trending news