48MP कैमरे वाला Redmi Note 7S हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow1528479

48MP कैमरे वाला Redmi Note 7S हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 23 मई से यह स्मार्टफोन ऑनलाइन उपलब्ध होगा. इसके दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं. 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये और 4GB+32GB वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है.

इसकी बैटरी 4000mAh की है. (फोटो साभार@RedmiIndia)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में Redmi Note 7S लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 10999 रुपये है. 23 मई से यह स्मार्टफोन ऑनलाइन उपलब्ध होगा. इसके दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं. 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये और 4GB+32GB वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है. यह फोन सफाइर ब्लू, रूबी रेड, ओनिक्स ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

Redmi Note 7S स्पेसिफिकेशन्स
इसकी 6.3 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंड्री सेंसर 5 मेगापिक्सल है. सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल है. सेल्फी कैमरे में AI पोर्टेट मोड और नाइट फोटोग्राफी जैसे स्पेशल फीचर दिए गए हैं. इसकी बैटरी 400mAh की है.

Trending news