ताज नगरी के छात्र ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी, लिम्का बुक में दर्ज हुआ नाम
Advertisement
trendingNow1498510

ताज नगरी के छात्र ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी, लिम्का बुक में दर्ज हुआ नाम

छात्र ने घड़ी बनाने की प्रेरणा अपने पिता से ली है, जिन्होंने खुद 54 इंच की घड़ी बनाकर एक वक्त रिकॉर्ड कायम किया था.

इस घड़ी का साइज 67 इंच है और इससे पहले 57 इंच तक की घड़ी बनाई गई है.

आगराः ताज नगरी के एक छात्र द्वारा बनाई घड़ी अब चर्चा का विषय बनी हुई है, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीटूट का छात्र सम्पन्न सक्सेना ने 67 इंच की घड़ी बनाई है. सम्पन्न के मुताबिक यह दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी है, इससे पहले 57 इंच की घड़ी अभी तक बनाई गई है, जो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हो चुकी है.

ऐसे में सम्पन्न का कहना है कि उन्होंने रिकॉर्ड ब्रेक किया है और अब वह लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाएंगे. शिकोहाबाद निवासी सम्पन्न ने घड़ी बनाने की प्रेरणा अपने पिता से ली है, जिन्होंने खुद 54 इंच की घड़ी बनाकर एक वक्त रिकॉर्ड कायम किया था.

fallback

इस घड़ी को बनाने में 45 दिन का वक्त लगा था. ट्राइकलर में नज़र आ रही दीवार घड़ी देखते ही बनती है.इस घड़ी की खासियत यह है कि इसे 15 मिनट में कहीं भी फोल्ड कर कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है.

Trending news