Airtel अफ्रीका के IPO का प्राइस 80-10 पेंस प्रति शेयर, 5200 करोड़ जुटाने की उम्मीद
लंदन स्टॉक एक्सचेंज में अंतिम मूल्य की घोषणा 28 जून 2019 को या इसके आस - पास किए जाने का अनुमान है.
Trending Photos

लंदन: भारती एयरटेल ने सोमवार को अफ्रीकी कारोबार के आईपीओ को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराने के लिए कीमत दायरा 80-100 पेंस तय कर दी. कंपनी को आईपीओ के जरिए 75 करोड़ डॉलर (करीब 5,236 करोड़ रुपये) जुटाने की उम्मीद है. एयरटेल अफ्रीका ने लंदन शेयर बाजार को दी सूचना में कहा , " सार्वजनिक पेशकश के लिए साधारण शेयर का मूल्य 80 से 100 पेंस निर्धारित किया गया है.’’
जानकारी में कहा गया कि एयरटेल अफ्रीका द्वारा जारी इस पेशकश में करीब 59.52 करोड़ - 74.40 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें ओवर अलॉटमेंट ऑप्शन (ग्रीन शू ऑप्शन) भी शामिल है. इससे करीब 59.5 करोड़ पौंड (75 करोड़ डॉलर) जुटाने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है कि लंदन स्टॉक एक्सचेंज में अंतिम मूल्य की घोषणा 28 जून 2019 को या इसके आस - पास किए जाने का अनुमान है.
More Stories