Airtel ने लॉन्च किया 48 और 98 रुपये का प्लान, जानें क्या-क्या हैं सुविधाएं
ये प्लान उन कस्टमर्स के लिए बनाए गए हैं जो मंथली बजट डेटा प्लान देख रहे हैं, उन्हें बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है. फिलहाल ये प्लान वेबसाइट पर भी अपडेट नहीं हुए हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो प्लान लॉन्च किए हैं. एक प्लान 48 रुपये का तो दूसरा 98 रुपये का है. दोनों डेटा प्लान हैं. इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई. 48 रुपये के प्लान में 3जीबी 3G/4G डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. 98 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी, लेकिन इसमें कस्टमर्स को 6GB 3G/4G डेटा मिलेगा. इस प्लान में कस्टमर्स को अलग से 10 फ्री नेशनल मैसेज की सुविधा भी मिल रही है. ये प्लान उन कस्टमर्स के लिए बनाए गए हैं जो मंथली बजट डेटा प्लान देख रहे हैं, या फिर जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है. फिलहाल यह प्लान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन, रिचार्ज कराया जा सकता है.