खरीद रहे हैं iPhone 16 तो पहले जान लें Android से डेटा ट्रांसफर करने का तरीका, बाद में नहीं पकड़ना पड़ेगा माथा
Advertisement
trendingNow12445181

खरीद रहे हैं iPhone 16 तो पहले जान लें Android से डेटा ट्रांसफर करने का तरीका, बाद में नहीं पकड़ना पड़ेगा माथा

Android to iPhone Data Transfer: अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और iPhone 16 सीरीज खरीदने का प्लान कर रहे हैं आपको आपके लिए यह आर्टिकल बहुत काम का साबित हो सकता है. हम आपको एंड्रॉयड से आईफोन पर डेटा ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस बताएंगे ताकि आपको अपने डेटा के लिए परेशान न होना पड़े. 

खरीद रहे हैं iPhone 16 तो पहले जान लें Android से डेटा ट्रांसफर करने का तरीका, बाद में नहीं पकड़ना पड़ेगा माथा

Apple की लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज लॉन्च हो चुकी है और इसकी बिक्री भी 20 सितंबर को लाइव हो गई है. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और iPhone 16 सीरीज खरीदने का प्लान कर रहे हैं आपको आपके लिए यह आर्टिकल बहुत काम का साबित हो सकता है. हम आपको एंड्रॉयड से आईफोन पर डेटा ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस बताएंगे ताकि आपको अपने डेटा के लिए परेशान न होना पड़े और आप आसानी से स्विच कर पाएं. चाहे आप iPhone 16 या पुराने जनरेशन का iPhone खरीद रहे हों, यह गाइड आपको अपने Android स्मार्टफोन से डेटा को iPhone में ट्रांसफर करने में मदद करेगी. 

Android से iOS में डेटा ट्रांसफर करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

1. सुनिश्चित करें कि दोनों Android और iOS अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में अपडेट हों. 
2. डेटा ट्रांसफर करने के लिए दोनों फोन वाईफाई से कनेक्टेड हों. 
3. सुनिश्चित करें कि चार्ज करने के लिए दोनों डिवाइस चार्जर से कनेक्टेड हों क्योंकि ट्रांसफर प्रोसेस में समय लगता है. 
4. इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके नए iPhone में डेटा को स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह हो. 

यह भी पढें - iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेंगे Apple Intelligence फीचर्स, आ रहा ये अपडेट

Android से iOS में डेटा ट्रांसफर करने का तरीका

1. सबसे पहले अपने Android डिवाइस पर Google Play Store पर जाएं और "Move to iOS" ऐप इंस्टॉल करें.
2. अपने नए iPhone को एक्टिवेट करें और सेटअप के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें.
3. आईफोन में "Apps & Data" स्टेप पर आने के बाद  "Move Data from Android" ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
4. अब Android फोन पर "Move to iOS" ऐप खोलें और "Continue" बटन पर टैप करें और सुनिश्चित करें कि दोनों डिवाइस एक दूसरे से कनेक्टेड हों. 
5. अब ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और चरणों को पूरा करने के बाद आपको उन डेटा प्रकारों का चयन करने के लिए कहा जाएगा जो Android से iOS में ट्रांसफर किए जाने हैं. 
6. ऐप यूजर्स को कॉन्टैक्ट, मैसेज, फोटो, वीडियो और कई अन्य फोइलें ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. 

यह भी पढें - Elon Musk ला रहे X का ऐसा फीचर जिससे यूजर्स में मच जाएगी खलबली, ब्लॉक करने के बाद भी देख पाएंगे पोस्ट

Trending news