त्योहारी सीजन में ईमेल पर होने वाले इस नए फ्रॉड से बचें, कुछ ऐसे लगा रहे हैं चूना
Advertisement
trendingNow11007856

त्योहारी सीजन में ईमेल पर होने वाले इस नए फ्रॉड से बचें, कुछ ऐसे लगा रहे हैं चूना

त्योहारों का सीजन चालू हो गया है और ऐसे में एक नए तरह का ईमेल घोटाला सामने आया है. जालसाज लोग यूजर्स को लुभाने के लिए ईमेल पर गिफ्ट देते हैं और उसे पाने के लिए कुछ डिटेल मांगते हैं.

मेल पर होने लगा नए तरह का फ्रॉड (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अगर आप भी जीमेल (Gmail) और आउटलुक (Outlook) का रेग्युलर इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी सचेत होने की जरूरत है. वरना आपकी एक लापरवाही आपको ईमेल घोटालों की चपेट में ला सकती है. हाल ही में एक नए तरह का ईमेल घोटाला सामने आया है. यह घोटाला यूजर्स को फेक गिफ्ट कार्ड का ऐक्सस प्रदान कर रहा है. हालांकि, ये खुला फ्रॉड है, क्योंकि यहां किसी को कोई गिफ्ट नहीं मिलता है. लेकिन गिफ्ट के लालच में आकर यूजर्स अपने पैसे और डाटा को जरूर खो बैठते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने डाटा को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं.

  1. मेल के जरिए हो रहा है नए तरीके का फ्रॉड
  2. यूजर्स को गिफ्ट का लालच देकर लुभाते हैं जालसाज
  3. लिंक पर क्लिक करवाकर उड़ा देते हैं पैसे और डाटा

नए तरीके अपना रहे हैं फ्रॉड करने वाले

वैसे तो अब ईमेल घोटाला एक सामान्य सा साइवर क्राइम (Cyber Crime) हो गया है. लेकिन इसके बाद भी हैकर्स और धोखेबाज लोग फ्रॉड करने के लिए लगातार नए–नए तरीकों को ढूंढ़ते रहते हैं. वे कुछ ऐसे ऑफर्स बनाने का प्रयास करते हैं, जिससे अनजान यूजर्स को ऐसे लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर किया जा सके जिसपर उनको कोई संदेह न हो. ऐसा करके वो यूजर्स की पर्सनल इन्फॉर्मेशन और उनके पैसे चोरी करने का काम करते हैं. इससे बचने के लिए यूजर्स को ही सावधान रहना होगा ताकि वे किसी फ्रॉड के चक्कर में न पड़ सकें.

पैसों और पर्सनल डाटा पर है हैकर्स की नजर

हाल ही में एक नए तरह का ईमेल घोटाला (Email Scam) सामने आया है, जो जीमेल और आउटलुक यूजर्स को प्रभावित करने का काम कर रहा है. यह ईमेल घोटाला यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करता है. हकीकत में इन मेल्स को देखकर ऐसा लगता है कि ये फ्रॉड वाले ईमेल बहुत ही ऑफिशियल सी दिखने वाली ब्रांडिंग और ईमेल का उपयोग करते हैं, ताकि यूजर्स को भरोसा हो जाए और वो अंदर के लिंक पर क्लिक कर दे.

यह भी पढ़ें: धमाल मचाने आ रहा है Realme का सबसे Beautiful स्मार्टफोन, फीचर्स जान आप भी कहेंगे- बवाल मचा देगा

कैसे काम करता है ये फ्रॉड?

यूजर्स को जीमेल या आउटलुक पर कुछ ऐसा मेल आता है कि उनको गिफ्ट कार्ड दिए जा रहे हैं. जो कि कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर एक्सेस किए जा सकेंगे. इस गिफ्ट को पाने के लिए आपके किसी सर्वे का पार्ट बनने के लिए भी कहा जाएगा और उस लिंक पर आपको कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी होगी.

किसी भी अज्ञात लिंक पर बिल्कुल न करें क्लिक

अगर आप लिंक पर क्लिक कर देते हैं, तो अपको एक वेबसाइट पर ले जाया जाएगा, लेकिन जैसा कि मेल में गिफ्ट कार्ड देने जैसा लिखा हुआ है, वैसा कुछ भी नहीं होगा. त्योहारी सीजन में इस तरह के कई इमेल्स आजकल आपको इन्बॉक्स में आ रहे होंगे. इनको देखकर ऐसा लगता है कि इनमें से अधिकतर ईमेल किसी बड़े सुपरमार्केट से होने का दावा करते हैं, जो सर्वे में हिस्सा लेने वालों के लिए गिफ्ट कार्ड की पेशकश कर रहे हैं. आपको बता दें, एक्सप्रेस यूके में छपी एक खबर के अनुसार, गिफ्ट देने वाले फ्रॉड का पहला घोटाला तीन महीने पहले जून में सामने आया था.

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ गजब Selfie कैमरे वाला ताबड़तोड़ 5G Smartphone, फीचर्स जान आपका भी करेगा खरीदने का मन

इन बातों का रखें खास ध्यान

  1. यूजर्स किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें
  2. कोई भी अनजान अटैचमेंट को न खोलें.
  3. किसी भी अज्ञात वेबसाइट पर अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन न भरें.
  4. कहीं पर भी अपनी ईमेल और पासवर्ड न लिखें, खासकर अगर ये किसी सर्वे में हिस्सा लेने के लिए हो तब तो बिल्कुल भी नहीं.

फिशिंग ईमेल की तुरंत करें रिपोर्ट

जीमेल को फिशिंग ईमेल के बारे में रिपोर्ट करने के लिए नीचे लिखे गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. कंप्यूटर पर अपने जीमेल अकाउंट को ओपन करें.
  2. स्कैम वाले मैसेज को ओपन करें.
  3. इसके बाद रिप्लाई पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद रिपोर्ट फिशिंग पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद Send कर दें.

LIVE TV

Trending news