Indoor Gardening के लिए कमाल के हैं ये smart pots! खाद, रौशनी की नहीं होगी टेंशन
Advertisement
trendingNow1737897

Indoor Gardening के लिए कमाल के हैं ये smart pots! खाद, रौशनी की नहीं होगी टेंशन

Smart pots को आप स्मार्टफोन से नजर रख पाएंगे. पॉट में कब पानी देना है और कितना पानी देना है, यह आपको खुद ही बताएगा

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: अगर आप घर के अंदर गार्डेन (Garden) बनाना चाहते हैं, स्मार्ट पॉट्स (smart pots) की मदद ले सकते हैं. आपको बता दें कि smart pots को आप स्मार्टफोन से नजर रख पाएंगे. पॉट में कब पानी देना है और कितना पानी देना है, यह आपको खुद ही बताएगा. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही डिवाइसेज के बारे में, जो Indoor Gardening के लिहाज से आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं

  1. घर के अंदर बना सकते हैं स्मार्ट गार्डन

    स्मार्ट पॉट में  मिट्टी की जगह होता है कैप्सूल का इस्तेमाल

    डिवाइस खुद रखता है पौधे का ख्याल
  2.  

क्लिक ऐंड ग्रो स्मार्ट गार्डन  ( Click & Grow Smart Garden)
अगर आप घर के अंदर फूलों के साथ कुछ हर्बल या फिर कुछ वेजिटेबल्स को उगाना चाह रहे हैं, तो Click & Grow स्मार्ट गार्डन का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि यह देखने में एक साधारण plant pot की तरह ही है, लेकिन बहुत ज्यादा मेहनत के बिना ही यहां पौधे उगा सकते हैं. इस पॉट में स्मार्ट खाद (soil) और कैप्सूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. कैप्सूल्स को मिट्टी में डालने के साथ पॉट को एक निर्धारित लेवल तक पानी से भरना होता है. फिर इस पॉट को इलेक्ट्रिक सप्लाई से कनेक्ट करना होता है. इसमें फूलों के साथ खाने लायक कुछ पौधे भी उगाए जा सकते हैं, यहां तक कि आप इस पॉट में टमाटर भी उगा सकते हैं.

प्लांटुइ (plantui)
अगर आप दिल्ली, मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में हाईराइज बिल्डिंग में रहते हैं, तो प्राकृतिक रोशनी की दिक्कत की वजह से इनडोर पौधे उगाना बड़ा मुश्किल काम होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए plantui ने ऐसा गैजेट तैयार  किया है, जो कम रोशनी की स्थिति में भी पौधे उगाने में मदद करता है. यह यूनीक indoor garden डिवाइस है, जिसमें हाई क्वालिटी के LED लाइट पौधों को सही मात्रा में रौशनी मुहैया कराते हैं. वैसे, क्लिक एंड ग्रो की तरह ही इसमें भी कैप्सूल की जरूरत होती है. जैसे ही पौधे इस पॉट में फूटते हैं, यह ऑटोमैटिक लाइट को एडजस्ट करता है. हालांकि plantui में पौधे उगाने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है. इसकी खासियत है कि इसमें एक साथ छह अलग तरह के पौधे उगा सकते हैं. इसमें sleep timer है. यह डिवाइस 8 घंटे रोजाना सोता भी है यानी 16 घंटे के बाद यह अपने आप ही OFF हो जाता है.

मिरेकल-ग्रो एग्रोगार्डन अल्ट्रा   (Miracle-Gro AeroGarden Ultra)
इस गैजेट की मदद से आप पूरे साल घर में  फ्रूट्स और वेजिटेबल्स (fruits and vegetables) उगा सकते हैं. इसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक का इस्तेमाल होता है. परंपरागत तरीके की तुलना में यहां पौधे तेजी से बढ़ते हैं. यहां पर ग्रो लाइट आर्टिफिशियल सन लाइट की तरह कार्य करता है. मिट्टी की जगह यहां पर लिक्विड न्यूट्रियंट का इस्तेमाल होता है. यहां पर चीजों को कंट्रोल करने के लिए ऐप की बजाय पॉट के साथ ही कंट्रोल पैनल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Creta के बाद अब Hyundai लाएगी 7 और 8 सीटर SUV, तस्वीरें हुईं लीक

LIVE TV 

Trending news