India Biggest Drone Festival: देश का सबसे बड़ा ड्रोन फेस्टिवल आज से दिल्ली में शुरू, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow11197963

India Biggest Drone Festival: देश का सबसे बड़ा ड्रोन फेस्टिवल आज से दिल्ली में शुरू, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Bharat Drone Mahotsav 2022: दिल्ली में आज से 2 दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव (Bharat Drone Festival) का आयोजन शुरू हो रहा है. इस फेस्टिवल के जरिए भारत ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाएगा.

India Biggest Drone Festival: देश का सबसे बड़ा ड्रोन फेस्टिवल आज से दिल्ली में शुरू, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Bharat Drone Festival in Delhi: दुनिया में बढ़ रही ड्रोन टेक्नॉलॉजी के असर को देखते हुए अब भारत भी इस दौड़ में पीछे रहने को तैयार नहीं है. देश में इस तकनीक को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में आज से 2 दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव (Bharat Drone Festival) का आयोजन शुरू हो रहा है. देश के इस सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) करेंगे.

दिल्ली में आज से ड्रोन फेस्टिवल शुरू

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल (Bharat Drone Festival) में पहले दिन 1600 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे. इनमें स्टार्ट अप कंपनियां, बड़ी कंपनियां, उद्योग जगत और केंद्र व प्रदेशों की सरकारों के कई मंत्री भी शामिल होंगे. फेस्टिवल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी एक ड्रोन उड़ा कर देखेंगे. वे दुनिया के पहले पीएम होंगे, जो किसी पब्लिक इवेंट में प्रोफेशनल ड्रोन उड़ाएंगे. 

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी इस ड्रोन फेस्टिवल (Bharat Drone Festival) में ड्रोन टैक्सी का Prototype भी जारी करेंगे. आईआईटी मद्रास की कंपनी e-Plane ने ड्रोन टैक्सी का प्रोटोटाइप बनाया है. माना जा रहा है कि वर्ष 2025 तक इसको certification मिल सकता है. उसके बाद सबसे पहले सेना के साथ होगा इस ड्रोन का ट्रायल किया जाएगा. अगर उस ट्रायल में ड्रोन कामयाब निकलता है तो वर्ष 2028-29 तक ड्रोन टैक्सी भारतीय आकाश में उड़नी संभव हो सकेगी. 

किसान ड्रोन ऑपरेटर से भी करेंगे बात

प्रधानमंत्री इस फेस्टिवल में किसान ड्रोन ऑपरेटर से भी बात करेंगे. इस किसान ड्रोन का इस्तेमाल फार्मिंग, फर्टिलाइजर स्प्रे, मिलिट्री, सिक्योरिटी, बॉर्डर सुरक्षा, मॉनिटरिंग, मौसम समेत कई कामों के लिए किया जा सकता है. इसके साथ वे ड्रोन तकनीक पर काम कर रही कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी बात कर सकते हैं. 

देश में ड्रोन तकनीक के बढ़ावा देने की सरकार की कोशिशों को बंपर रिस्पांस मिला है. पिछले एक साल में 50 से ज्यादा कंपनियों का टर्नओवर 250 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की सब्सिडी योजना के लिए इस बार 20 ड्रोन कंपनियां क्वालिफाई कर सकती हैं. 

LIVE TV

Trending news