एयरटेल मामले में TDSAT के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केंद्र
topStories1hindi547930

एयरटेल मामले में TDSAT के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केंद्र

भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेस (Tata Teleservices) के विलय के मामले में टीडी-सैट (TDSAT) के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है.

एयरटेल मामले में TDSAT के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केंद्र

नई दिल्ली : भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेस (Tata Teleservices) के विलय के मामले में टीडी-सैट (TDSAT) के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. केंद्र विलय से पहले इन कंपनियों से लगभग 9000 करोड़ रुपये का बकाया वन टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज वसूलना चाहता है. TDSAT ने इस पर रोक लगाते हुए विलय को मंजूरी दी है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.


लाइव टीवी

Trending news