Cheapest AC: इस एयर कंडीशनर की सबसे खास बात ये है कि अधिक तापमान पर ये बेहतरीन तरीके से काम करता है, इतना ही नहीं ये पावर सेविंग मोड से लैस है ऐसे में बिजली की बचत भी सबसे ज्यादा होगी.
Trending Photos
Most Affordable Split AC: स्प्लिट एयर कंडीशनर की खरीदारी करना आम तौर से काफी महंगा होता है क्योंकि जहां विंडो एयर कंडीशनर की कीमत 25 हजार रुपये के आसपास होती है वहीं स्प्लिट एयर कंडीशनर की शुरुआती कीमत तकरीबन 35,000 रहती है, हालांकि बड़े कमरे में कूलिंग करनी हो तो स्प्लिट एयर कंडीशनर सबसे ज्यादा काम आते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए स्प्लिट एयर कंडीशनर लाने की सोच रहे हैं और आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में जो Amazon पर उपलब्ध है और इसकी कीमत किसी विंडो एयर कंडीशनर जितनी ही है. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको आज इस बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये एयर कंडीशनर और क्या है इसकी खासियत.
कौन सा है ये एयर कंडीशनर
जिस एयर कंडीशनर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC (White, Copper, Anti corrosion coating) है. ये एयर कंडीशनर वाकई में काफी किफायती है. दरअसल इस एयर कंडीशनर की क्षमता एक टन की है और इसी वजह से ये थोड़ा सस्ता है. ये एयर कंडीशनर आप अपने घर के किसी भी कमरे में लगा सकते हैं. अगर आप किफायती कीमत में एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है और आप बिना जेब पर बोझ डाले हुए इसे खरीद सकते हैं.
क्या है खासियत और कितनी है इस AC की कीमत
खासियत की बात करें तो एयर कंडीशनर में आपको कॉपर कूलिंग मिल जाती है जो काफी बेहतरीन मानी जाती है. इसके साथ ही इस एयर कंडीशनर में आपको टर्बो मोड देखने को मिल जाता है साथ ही साथ इसमें हाई एयर फ्लो वॉल्यूम रहता है जिससे कमरे में काफी जल्दी ठंडक हो जाती है. एयर कंडीशनर की अन्य खासियत के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको पावर सेविंग मोड मिल जाता है जिसकी बदौलत आप बिजली के बढ़े हुए बिल से खुद को बचा सकते हैं. अगर आपके घर का कमरा छोटा है और आप उसे कुछ ही समय में ठंडा करना चाहते हैं तो यह एयर कंडीशनर आपके लिए किफायती कीमत में एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. एयर कंडीशनर में बेहतरीन फिल्टर्स की लेयर लगाई गई है जिसकी बदौलत है 80 परसेंट तक हवा में मौजूद अशुद्धियों को खत्म करता है. एयर कंडीशनर की कौर बड़ी खासियत यह है कि यह हाई वोल्टेज रेंज को सपोर्ट करता है. यह एयरटेल डिश में वजन में काफी हल्का है और इसका डिजाइन इस तरह से बनाया गया है कि कूलिंग कमरे के हर हिस्से में चली जाए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे