स्मार्टफोन का कैमरा साफ करते समय अपनाएं ये टिप्स, आएंगी DSLR जैसी फोटो
Advertisement
trendingNow12249545

स्मार्टफोन का कैमरा साफ करते समय अपनाएं ये टिप्स, आएंगी DSLR जैसी फोटो

Smartphone Camera Cleaning Tips: आज हम आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन के कैमरे को साफ करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने फोन के कैमरे के लेंस को साफ रख सकते हैं और हमेशा अच्छी फोटो और वीडियो क्लिक कर सकते हैं.

Smartphone Camera Cleaning Tips

Do's and Don't While Cleaning Smartphone Camera: आजकल स्मार्टफोन सिर्फ बात करने का ही नहीं बल्कि कई और कामों का भी जरिया बन गए हैं. इनके कैमरे इतने अच्छे हो गए हैं कि अब जितनी अच्छी फोटो DSLR कैमरा ले सकता है, उतनी ही अच्छी फोटो आप अपने फोन से भी ले सकते हैं. लेकिन अच्छी फोटो के लिए फोन के कैमरे का लेंस साफ होना बहुत जरूरी है. लेकिन, कई बार लोग फोन का कैमरा साफ करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. आज हम आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन के कैमरे को साफ करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने फोन के कैमरे के लेंस को साफ रख सकते हैं और हमेशा अच्छी फोटो और वीडियो क्लिक कर सकते हैं.

स्मार्टफोन का कैमरा साफ करने के लिए क्या करें

1. स्मार्टफोन को हमेशा अच्छी तरह से रखें ताकि उस पर धूल जमा न हो और न ही उसपर खरोंच पड़े.
2. फोन का लेंस साफ करने से पहले उसे बंद कर दें ताकि वो डैमेज न हो.
3. लेंस को साफ करने के लिए मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. इससे लेंस पर खरोंच नहीं पड़ेगी.
4. लेंस को सर्कुलर मोशन में साफ करें ताकि वो अच्छे से साफ हो जाए.
5. अगर लेंस पर ज्यादा गंदगी है तो पहले किसी कपड़े पर लेंस क्लीनर लगाएं, फिर उससे लेंस को साफ करें. बाद में यह जरूर देखें कि लेंस पूरी तरह सूख गया है.
6. कैमरे के आसपास की चीजों को भी साफ करें ताकि कैमरा और भी अच्छे से काम करे.
7. अगर लेंस के आसपास की जगह साफ करनी है जहां हाथ से पहुंचना मुश्किल है तो वहां नरम ब्रश का इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रखें कि जोर से न रगड़ें.

फोन का कैमरा साफ करते समय क्या न करें

1. लेंस पर सीधे साफ करने वाला लिक्विड कभी न लगाएं. इससे लेंस खराब हो सकता है.
2. कैमरे को साफ करने के लिए किसी खुरदरे कपड़े या ऐसे किसी चीज का इस्तेमाल न करें, जो नुकसान पहुंचा सकती है, जैसे कि सिम इजेक्टर टूल.
3. लेंस को साफ करते समय जोर न लगाएं. इससे लेंस पर खरोंच पड़ सकती है या वो सही से काम करना बंद कर सकता है. 
4. लेंस को उंगली या हाथ से न छुएं. इससे उस पर दाग लग सकते हैं और तेल का निशान रह सकता है. 

Trending news