Elon Musk जल्द ही X में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स पेश करेंगे. मेटा के व्हाट्सएप पर भी वीडियो कॉलिंग फीचर काफी पॉपुलर है, ऐसे में एक्स पर वीडियो कॉल फीचर आने से मार्क जुकरबर्ग की चिंता भी बढ़ सकती है.
Trending Photos
Elon Musk जल्द ही X में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स पेश करेंगे, जो Google Meet, Zoom और Microsoft Teams जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा. मेटा के व्हाट्सएप पर भी वीडियो कॉलिंग फीचर काफी पॉपुलर है, ऐसे में एक्स पर वीडियो कॉल फीचर आने से मार्क जुकरबर्ग की चिंता भी बढ़ सकती है. कंपनी कथित रूप से एक नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल पर काम कर रही है, जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट करने के तरीके को काफी हद तक बढ़ा सकता है. इस डेवलपमेंट को X के एम्प्लॉयी Chris Park ने हाइलाइट किया है, जिन्होंने शेयर किया है कि कंपनी ने इस टूल को इंटरनली पहले ही टेस्ट कर लिया है.
X के कर्मचारी ने बताई खास बातें
इंटरनल टेस्टिंग के दौरान, टीम का फीडबैक काफी पॉजिटिव था. Park ने बताया कि टूल ने Google Hangouts, Zoom और Microsoft Teams जैसे मौजूदा ऑप्शंस के लिए एक स्ट्रांग ऑल्टरनेटिव के रूप में प्रॉमिस दिखाया. उन्होंने फ्यूचर फीचर्स पर भी हिंट किया, जैसे कॉल के दौरान स्पेसिफिक स्पीकर्स को पिन करने की क्षमता और जब कोई मीटिंग जॉइन या लीव करता है तब यूजर्स को अलर्ट करने के लिए इंप्रूव्ड नोटिफिकेशंस.
Park ने अपने पोस्ट में इस टूल के बारे में अपना उत्साह जाहिर किया, यह कहते हुए कि यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग स्पेस में एक वायबल कम्पटीटर बनने के लिए तैयार हो रहा है. उन्होंने कुछ फीडबैक शेयर किया जिस पर टीम काम करने वाली है, जिसमें पार्टिसिपेंट्स जब मीटिंग में एंटर या एग्जिट करते हैं तब बेहतर विजिबिलिटी या नोटिफिकेशंस शामिल हैं और पार्टिसिपेंट्स के चेहरों के बीच बैक-एंड-फोर्थ स्विचिंग को कम करने के लिए एक ज्यादा स्टेबल मेन पैनल.
एलन मस्क ने दिया रिएक्शन
Elon Musk ने Park के पोस्ट का जवाब एक आग वाले इमोजी के साथ दिया, जो उनके अप्रूवल को इंडिकेट करता है, हालांकि उन्होंने नए टूल के बारे में कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन या डिटेल्स नहीं दी. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल के कैसे फंक्शन करेगा के मामले में, ऐप रिसर्चर P4mui ने कुछ इनसाइट्स ऑफर किए. X पर शेयर किए गए एक डेमो के मुताबिक, यूजर्स के पास वीडियो कॉल इमीडिएटली स्टार्ट करने या iOS ऐप से डायरेक्टली बाद में के लिए शेड्यूल करने का ऑप्शन होगा.