Trending Photos
स्टारलिंक भारत में अगले साल जनवरी से सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है, बस सरकार के नियम कानून बन जाने चाहिए. भारत में आने से पहले, कंपनी ने दुनिया भर में अपनी इंटरनेट सेवा बढ़ाने के लिए नए सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे हैं. हाल ही में, 8 दिसंबर, 2024 को फ्लोरिडा से एक रॉकेट ने 23 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे.
13 सैटेलाइट्स हैं बहुत खास
यह मिशन दुनिया भर में इंटरनेट पहुंच बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है. 23 सैटेलाइट्स में से 13 खास तरह के हैं. ये सीधे मोबाइल फोन से जुड़ सकते हैं, बिना किसी दूसरे उपकरण की जरूरत के. SpaceX ने कहा है कि इससे उन जगहों के लोगों को बहुत फायदा होगा जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है.
अभी तक 6,800 से ज्यादा सैटेलाइट अंतरिक्ष में हैं, जिनमें से 350 सीधे मोबाइल फोन से जुड़ सकते हैं. एलन मस्क ने कहा है कि कंपनी भविष्य के सैटेलाइट्स को और बेहतर बनाएगी, ताकि इंटरनेट की स्पीड बढ़ सके.
Jio को देगा टक्कर
इस बीच, स्टारलिंक एक तार रहित, तेज इंटरनेट सेवा दे रहा है. इससे लोग कहीं से भी बिना रुकावट वीडियो कॉल कर सकते हैं। भारत में, एयरटेल, Jio, BSNL और Vi जैसी कंपनियां तेज इंटरनेट सेवा दे रही हैं. Jio और Airtel ने 5G इंटरनेट भी शुरू कर दिया है, जिसकी स्पीड 300 से 400 Mbps है, कुछ जगहों पर तो 700 Mbps तक मिलती है. अब सवाल है कि क्या स्टारलिंक भी इतनी तेज स्पीड दे पाएगा?
कई देशों में मौजूद स्टारलिंक
फिलहाल, स्टारलिंक कई देशों में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा दे रहा है. उनके स्टैंडर्ड प्लान की स्पीड 50 से 150 Mbps तक होती है. प्रीमियम प्लान की स्पीड 220 Mbps तक जा सकती है, जबकि अपलोड स्पीड 10 से 20 Mbps होती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि स्टारलिंक की इंटरनेट स्पीड जगह-जगह बदल सकती है. यूजर्स HD वीडियो देख सकते हैं, ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं और बड़ी फाइल्स डाउनलोड कर सकते हैं.