Google Photos Instagram Like Feature: अभी तक Google Photos ऐप सिर्फ फोटो स्टोर करने, उन्हें मैनेज करने और दूसरों के साथ शेयर करने का ऐप था. लेकिन जल्द ही इसमें एक नया फीचर आ सकता है, जो इसे बिल्कुल बदल देगा.
Trending Photos
Google Photos New Feature: Google Photos ऐप गूगल द्वारा बनाया गया ऐप है और यह स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल्ड आता है. इस ऐप में यूजर्स को कई फीचर्स मिलते हैं, जो उनके काफी काम आते हैं. अभी तक Google Photos ऐप सिर्फ फोटो स्टोर करने, उन्हें मैनेज करने और दूसरों के साथ शेयर करने का ऐप था. लेकिन जल्द ही इसमें एक नया फीचर आ सकता है, जो इसे बिल्कुल बदल देगा. गूगल जल्द ही इस ऐप का मेकओवर कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस ऐप में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Instagram जैसा एक फीचर आ सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक Google Photos में जल्द ही इंस्टाग्राम की तरह एक नया "Sharing Activity" पेज आ सकता है. गूगल इसे डेवलप कर रहा है. यह पेज बिल्कुल Instagram के फीड की तरह काम करेगा. गूगल फोटोज ऐप में आने वाला ये फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर काफी मजेदार हो सकता है.
यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
इस फीचर की मदद से यूजर यह देख पाएंगे कि उनके दोस्तों और परिवार वालों ने उनके साथ शेयर किए गए एल्बम में कौन सी नई फोटो डाली है, किन फोटो को लाइक किया है और किन पर क्या कॉमेंट किए हैं. अभी तक लोगों को यह सब पता करने के लिए अलग से बातचीत करनी पड़ती थी, लेकिन अब सब कुछ एक ही जगह पर हो जाएगा. अब लोग यह देख पाएंगे कि किसने कौन सी फोटो कब डाली है और लोग आपकी फोटो पर क्या कह रहे हैं. इससे मिलकर काम करने वाले एल्बमों को मैनेज करना और भी आसान हो जाएगा.
कब आएगा यह फीचर
हालांकि, यह फीचर कब आएगा और इसमें क्या-क्या होगा, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगा.