Trending Photos
How to Keep House Cool in Summer: देश भर में गर्मी लोगों के पसीने निकालने में लगी हुई हैं. सुबह 8 बजते ही सूरज का सितम लोगों को लगातार परेशान करने लगता है. सबसे ज्यादा दिक्कत तब हो जाती है, जब बिजली चली जाती है. ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता कि अब क्या करें.
अगर आपके साथ भी ऐसी ही कुछ दिक्कत हो रही है तो आज हम आपको बताते हैं बिना बिजली के भी आप अपने घर को कैसे ठंडा रख सकते हैं. इन आसान उपायों को अपनाकर आप बिजली न होने पर भी अपनी घर को कूल बनाए रख सकते हैं.
सबसे पहला काम तो ये करें कि जिन घरों में सीधी धूप आती है. वहां पर डबल पर्दे लगाएं. ये पर्दे नेट, फाइन कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक के हों तो बढ़िया रहेगा. इन फैब्रिक के कपड़ों से ठंडक रहती है. इसके बाद खिड़कियों से पर्दे हटाकर बैंबू चिक ब्लाइंड लगा सकते हैं. इसे पीक गर्मी के दौरान दोपहर में बंद रखें और सुबह- शाम खुला रखें, जिससे वेंटिलेशन होता रहे. जब बिजली गुल हो जाए तो रसोई में कोई काम करने से बचें. ऐसा करने से घर में हीट पनपती है, जिससे घर अंदर से गर्म हो जाता है. आप जिस बेड पर सोते हैं, वहां पर हल्के रंग की कॉटन बेडशीट का इस्तेमाल करें.
अगर आपका घर ग्राउंड फ्लोर पर है तो आप मकान को गर्म होने से बचाने के लिए खिड़की पर खस लगाएं और बीच-बीच में पानी डालते रहें. इसके साथ ही ड्रॉइंग रूम में एक मिट्टी के गमले में गुलाब के फूल की कुछ पत्तियां रख दें. ये पत्तियां आंखों को ठंडक का अहसास कराती हैं. इसके साथ ही अगर आपका बजट बने तो छत पर फॉल्स सीलिंग लगा लें. इस काम में थोड़ा पैसा तो जरूर खर्च होगा लेकिन आपको गर्मी से परमानेंट राहत मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- Budget Friendly Refrigerators: गर्मी के सीजन में बजट के हिसाब से खरीदें बेहतरीन रेफ्रिजरेटर, ये रहे बेस्ट ऑप्शन
अगर आपने घर में कालीन बिछा रखी है तो उसे हटा दें. ये कमरे को ठंडा करने में मदद नहीं करती हैं बल्कि हीट को सोख कर मकान को और गर्म कर देती हैं. घर में गहरे रंग के पर्दे, बेडशीट या दूसरे कपडे़ यूज करने बंद कर दें. दोपहर में खिड़कियों को बंद रखें. ऐसा करने से 30 प्रतिशत हीट कम हो जाती है. कमरों को साफ-सुथरा रखें और गंदे कपड़ों को तुरंत हटा दें.
LIVE TV