लॉन्च से पहले ही इस Smartphone ने बनाया रिकॉर्ड! बुकिंग देख फैन्स बोले- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं!
Advertisement
trendingNow11328515

लॉन्च से पहले ही इस Smartphone ने बनाया रिकॉर्ड! बुकिंग देख फैन्स बोले- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं!

Latest Smartphone Craze: कई स्मार्टफोन ब्रांड्स हैं जिनके फोन्स का इंतजार किया जा रहा है लेकिन एक ऐसा ब्रांड है, जिसके स्मार्टफोन के लिए लॉन्च से पहले ही इतनी बुकिंग हो गई है कि लोग दंग रह गए हैं. आपको बता दें कि ये ब्रांड ऐप्पल (Apple) या सैमसंग (Samsung) नहीं है..

 

Photo Credit: Insane

Huawei Mate 50 Series Booking Crosses 1 Million before Launch: स्मार्टफोन मार्केट में हर दिन एक नया स्मार्टफोन आता है और उसको लेकर काफी धूम मचती है. आन वाले दिनों में Apple iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है लेकिन उससे पहले हम आपका ध्यान एक और स्मार्टफोन ब्रांड की लेटेस्ट सीरीज पर लाना चाहेंगे जिसने लॉन्च से पहले ही तहलका मचाया हुआ है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हवाई (Huawei) की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज, Huawei Mate 50 Series, जो फिलहाल सेल के लिए भी उपलब्ध नहीं की गई है, बुकिंग के मामले में नए रिकार्ड कायम कर रही है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.. 

लॉन्च से पहले ही इस Smartphone ने बनाया रिकॉर्ड! 

जैसा कि हमने पहले कहा, यहां स्मार्टफोन ब्रांड हवाई (Huawei) की स्मार्टफोन सीरीज, Huawei Mate 50 Series की बात हो रही है. इस स्मार्टफोन सीरीज में चार मॉडल्स हैं और इन्हें 6 सितंबर, 2022 को रिलीज किया जा सकता है. रिलीज से पहले ही इस स्मार्टफोन को एक मिलियन यानी दस लाख से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया है और ये अपने आप में किसी रिकार्ड से कम नहीं है. 

बुकिंग देख फैन्स बोले- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं!

आपको बता दें कि हवाई (Huawei) की स्मार्टफोन सीरीज,  Huawei Mate 50 Series के चारों मॉडल्स का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. नए लीक्स के मुताबिक इस सीरीज के 5G समार्टफोन्स में 50MP का प्राइमेरी कैमरा दिया जा सकता है. स्टाइलिश डिजाइन के साथ इस फोन में काफी अच्छे फीचर्स की उम्मीद की जा रही है. आधिकारिक अनाउन्समेंट का फिलहाल इंतजार है. 

इस स्मार्टफोन सीरीज को फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च किया जा रहा है और इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि Huawei Mate 50 Series को भारत और दूसरे देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news