iPhone 13 जल्द लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन को लेकर अलग अलग जानकारियां सामने आ रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: iPhone 13 जल्द लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन को लेकर अलग अलग जानकारियां सामने आ रही हैं. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार iPhone 13 सीरीज पहला ऐसा iPhone बनेगा जिसमें 1000 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा, लेकिन यह सिर्फ प्रो मॉडल तक ही सीमित हो सकता है.
स्टोरेज की कमी नहीं होगी
अन्य जानकारी की बात करें तो iPhone 13 सीरीज में LiDAR सेंसर दिया जाएगा. इस फीचर की बीते साल iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में Introduce किया गया था. अगर आगामी iPhone 13 Pro में 1TB स्टोरेज दी जाती है तो यह वर्तमान में मौजूद टॉप 512 GB स्टोरेज मॉडल iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max से डबल हो सकती है. लेकिन इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कीमत भी ज्यादा
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब iPhone 12 लाइनअप को लेकर कहा जा रहा कि कंपनी इसमें 1000 जीबी का स्टोरेज देगी. लेकिन अब मशहूर टिप्सटर जॉन Prosser ने कह दिया है कि, iPhone में आखिरकार 1 टीबी का स्टोरेज ऑप्शन दिया जाएगा. लेकिन इसके साथ अब ये देखना होगा कि, फोन की कीमत कितनी रखी जाती है. iPhone 12 प्रो की भारत में शुरुआती कीमत 119,900 रुपए है जिसमें आपको 128 जीबी मॉडल मिलता है. वहीं अगर आप 512 जीबी मॉडल खरीदते हैं तो आपको 149,900 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं.
VIDEO
ये भी पढ़ें, अब Realme देगा Jiophone को टक्कर, 2 धांसू फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी
वहीं iPhone 12 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 129,900 रुपए है जहां आपको 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है जबकि 512 जीबी के लिए आपको 159,900 रुपए देने पड़ सकते हैं. ऐसे में अगर 1 टीबी स्टोरेज मॉडल को लॉन्च किया जाता है तो हो सकता है कि फोन की कीमत 20 हजार रुपए और बढ़ाई जा सकती है. हालांकि इन सब चीजों का खुलासा सितंबर में ही होगा तब तक हम सिर्फ इंतजार कर सकते हैं.